Krishna Janmashtami 2024 सुखी दांपत्य जीवन और धन लाभ के लिए जन्माष्टमी के मौके पर करें ये आसान उपाय
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि भगवान कृष्ण की साधना आराधना को समर्पित दिन होता है इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना और व्रत का विधान होता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से प्रभु की कृपा बरसती है
पंचांग के अनुसार इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त दिन सोमवार यानी आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी शुभ दिन पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस पावन दिन पर पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर कुछ आसान उपायों को किया जाए तो सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं।
जन्माष्टमी के बेहद ही आसान उपाय—
अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप जन्माष्टमी के शुभ दिन पर भगवान कृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है। इसके अलावा जन्माष्टमी पूजा के समय ''क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:'' इस चमत्कारी मंत्र का जाप करने से शत्रु का भय समाप्त हो जाता है और पुण्य मिलता है।
अगर आप दांपत्य जीवन में सुख और प्रेम चाहते हैं तो जन्माष्टमी के पावन अवसर पर घर में मोरपंख लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है साथ ही सेहत भी अच्छी बनी रहती है। संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाएं आज जन्माष्टमी के मौके पर गोपाल संतान स्तोत्र का पाठ जरूर करें ऐसा करने से आपको लाभ की प्राप्ति होती है और समस्याएं दूर हो जाती हैं।