Mangla Gauri Vrat 2024 शिव-गौरी पूजा का ये रहा दूसरा शुभ मुहूर्त, होगी मनचाहे फल की प्राप्ति
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार अभी सावन का महीना चल रहा है जो कि शिव को समर्पित होता है इस माह पड़ने वाला सोमवार शिव साधना के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है इसके अलावा सावन माह में पड़ने वाला मंगलवार का दिन गौरी पूजा के लिए उत्तम है इस दिन भक्त मंगला गौरी का व्रत करते हैं और माता पार्वती के गौरी स्वरूप की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि सावन में पड़ने वाले मंगला गौरी व्रत को करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है, शादीशुदा महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है तो वही कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है साथ ही शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
ऐसे में आज यानी 13 अगस्त दिन मंगलवार को सावन माह का आखिरी और चौथा मंगला गौरी व्रत किया जा रहा है जो कि गौरी पूजा के लिए सबसे दिनों में श्रेष्ठ है इस दिन पूजा का प्रथम मुहूर्त सुबह का था लेकिन अगर आप उस मुहूर्त में गौरी पूजा नहीं कर पाएं है तो ऐसे में आप दूसरे शुभ मुहूर्त में शिव गौरी की आराधना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं और मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं तो आज हम आपको उसी मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं।
शिव गौरी पूजा का शुभ मुहूर्त—
हिंदू पंचांग के अनुसार चौथा मंगला गौरी व्रत आज यानी 13 अगस्त को रखा गया है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का चौथा मंगला गौरी व्रत आज पड़ा है इस दिन पूजा का पहला शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 23 मिनट से लेकर 5 बजकर 6 मिनट तक था
लेकिन अगर आप इस मुहूर्त में गौरी पूजा नहीं कर पाए है तो आप दूसरे शुभ मुहूर्त में शिव गौरी पूजा कर सकते हैं जो कि सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक है यह अभिजीत मुहूर्त है इस मुहूर्त में पूजा अर्चना करना उत्तम माना जाता है।