शुक्रवार की शाम इन उपायों से मेहरबान होंगी मां लक्ष्मी, जमकर बरसेगा धन
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित होता है वही शुक्रवार का दिन लक्ष्मी पूजा के लिए श्रेष्ठ दिन माना गया है इस दिन भक्त देवी मां की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं
लेकिन इसी के साथ ही अगर शुक्रवार की शाम को कुछ अचूक उपायों को किया जाए तो आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से जमकर धन बरसता है तो आज हम आपको शुक्रवार के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
शुक्रवार के आसान उपाय—
अगर आप शीघ्र धनवान बनना चाहते हैं तो ऐसे में शुक्रवार की मध्य रात्रि में अष्टलक्ष्मी की विधिवत पूजा करें साथ ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ सच्चे मन से करें। पूजा में माता को गुलाब पुष्प अर्पित करें। इस पूजा को रात्रि के समय शांत और एकांत्र के समय करना उत्तम होता है इससे अधिक लाभ मिलता है साथ ही बाधाएं दूर हो जाती है।
शुक्रवार को माता लक्ष्मी के चमत्कारी मंत्रों का जाप करना उत्तम होता है इसके लिए शुक्रवार की रात स्नान आदि करने के बाद गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर चौकी पर लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करें फिर घी का दीपक जलाएं और भक्ति भाव से माता लक्ष्मी के 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा' इस चमत्कारी मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करें। फिर श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और धन संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।