Ganesh Chaturthi 2024 पर इन उपायों से दूर होंगी सारी बाधाएं, मिलेगी कार्यों में सफलता
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन गणेश चतुर्थी पर्व को विशेष माना गया है जो कि गणपति की पूजा अर्चना को समर्पित होता है इस दिन भक्त प्रभु की भक्ति में लीन रहते हैं और उनकी पूजा आराधना करते हैं पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है।
मान्यता है कि इसी दिन गणपति का जन्म हुआ था। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन अगर सिंदूर के आसान उपायों को किया जाए तो भगवान गणेश प्रसन्न होकर कृपा करते हैं और भक्तों की सारी दुख बाधाएं हर लेते हैं।
सिंदूर के आसान उपाय—
अगर आप भगवान श्री गणेश की कृपा पाना चाहते हैं तो ऐसे में गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर भगवान गणेश की विधिवत पूजा कर उन्हें लाल सिंदूर अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से उत्तम परिणाम मिलते हैं और सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा मनोकामना पूर्ति के लिए लाल सिंदूर को एक लाल पोटली में रखकर भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष मनोकामना मन में बोलते हुए रख दें।
माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में बुध दोष है तो ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को दूर्वा के साथ सिंदूर अर्पित करें माना जाता है कि इस उपाय को करने से बुधदोष से छुटकारा मिल जाता है साथ ही प्रभु की कृपा बरसती है।