Raksha Bandhan 2024 रक्षाबंधन पर करें इन चीजों का दान, भाई के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है ऐसे में इस साल यह पर्व 19 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है तो वही भाई बहन की रक्षा का वचन लेता है और उन्हें कुछ न कुछ उपहार देता है।
यह पर्व भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक माना गया है और ज्योतिष अनुसार अगर इस पावन दिन पर कुछ चीजों का दान गरीबों व जरूरतमंदों को किया जाए तो भाई हर क्षेत्र में सफलता हासिल करता है और तरक्की की राह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
रक्षाबंधन के दिन करें इन चीजों का दान—
रक्षाबंधन के पावन दिन पर आप अन्न का दान कर सकते हैं इसे सौभाग्यशाली माना गया है मान्यता है कि इस दिन अन्न का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और आत्मा की शुद्धि हो जाती है इस दिन सुख समृद्धि पाने के लिए आप चावल, दाल, आटा आदि का दान कर सकते हैं। इससे आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन वस्त्रों का दान करना भी शुभ माना जाता है ऐसा करने से आर्थिक मजबूती बनी रहती है साथ ही दरिद्रता का सामना भी नहीं करना पड़ता है ऐसे में आप रक्षाबंधन के दिन वस्त्र दान जरूर करें।
इस पवित्र दिन पर अगर मिठाई का दान किया जाए तो लाभ मिलता है इस दिन आप पीले रंग की मिठाई व फलों का दान कर सकते हैं ऐसा करने से समृद्धि, ज्ञान और खुशी की प्राप्ति होती है साथ ही देवी देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है। रक्षाबंधन के दिन गुड़ का दान करना भी अच्छा माना जाता है ऐसा करने से भाई का स्वास्थ्य ठीक रहता है साथ ही सुख समृद्धि भी जीवन में आती है।