Raksha Bandhan 2024 करोड़पति बनना है तो रक्षाबंधन पर करना न भूलें ये खास उपाय
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही खास माना गया है जो कि सावन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है तो वही भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन लेता है और उसे कुछ न कुछ उपहार भेंट करता है।
पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है जो कि भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है जो कि इस साल 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन अगर कुछ ज्योतिषीय उपायों को किया जाए तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा करती है और धन लाभ प्रदान करती हैं तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं।
रक्षाबंधन के आसान उपाय—
सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है और इनकी पूजा आर्थिक परेशानियों से छुटकारा दिलाती है ऐसे में रक्षाबंधन के दिन सुबह शाम घी का दीपक जलाएं और माता लक्ष्मी का नाम लें। मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी के नाम से घी का दीपक जलाने से देवी प्रसन्न होती है और कृपा करती है।
इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन कुलदेवता की पूजा विधि विधान के साथ करें। ऐसा करने से सुख संपत्ति आती है और घर में आने वाली परेशानियां दूर हो जाती है साथ ही ईष्टदेवता भी प्रसन्न होकर कृपा करते हैं। धन और सुख संपत्ति के लिए रक्षाबंधन के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें साथ ही उन्हें खीर का भोग लगाएं। इससे आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती है और आर्थिक लाभ भी मिलता है।