Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!

Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!
 
Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी को खास माना गया है जो कि गणपति की साधना आराधना को समर्पित दिन है इस दिन भक्त दिनभर उपवास रखते हुए भगवान गणेश की पूजा करते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!

पंचांग के अनुसार इस बार चतुर्थी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष के दौरान मनाया जाता है इस बार यह व्रत 22 अगस्त दिन गुरुवार यानी आज मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा के दौरान अगर ऋणमुक्ति स्तोत्र का पाठ भक्ति भाव से किया जाए तो कर्ज से राहत मिलती है साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने लगता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ये चमत्कारी पाठ। 

Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!

ऋणमुक्ति स्तोत्र पाठ—

॥ ऋणमुक्ति श्री गणेश स्तोत्रम् ॥
ॐ स्मरामि देवदेवेशंवक्रतुण्डं महाबलम्।

षडक्षरं कृपासिन्धुंनमामि ऋणमुक्तये॥

महागणपतिं वन्देमहासेतुं महाबलम्।

एकमेवाद्वितीयं तुनमामि ऋणमुक्तये॥

एकाक्षरं त्वेकदन्तमेकंब्रह्म सनातनम्।

महाविघ्नहरं देवंनमामि ऋणमुक्तये॥

शुक्लाम्बरं शुक्लवर्णंशुक्लगन्धानुलेपनम्।

सर्वशुक्लमयं देवंनमामि ऋणमुक्तये॥

रक्ताम्बरं रक्तवर्णंरक्तगन्धानुलेपनम्।

रक्तपुष्पैः पूज्यमानंनमामि ऋणमुक्तये॥

कृष्णाम्बरं कृष्णवर्णंकृष्णगन्धानुलेपनम्।

कृष्णयज्ञोपवीतं चनमामि ऋणमुक्तये॥

पीताम्बरं पीतवर्णपीतगन्धानुलेपनम्।

पीतपुष्पैः पूज्यमानंनमामि ऋणमुक्तये॥

सर्वात्मकं सर्ववर्णंसर्वगन्धानुलेपनम्।

सर्वपुष्पैः पूज्यमानंनमामि ऋणमुक्तये॥

Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!

एतद् ऋणहरं स्तोत्रंत्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः।

षण्मासाभ्यन्तरे तस्यऋणच्छेदो न संशयः॥

सहस्रदशकं कृत्वाऋणमुक्तो धनी भवेत्॥

गणेश मंत्र 

1. वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

2. वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।

3. ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं चिरचिर गणपतिवर वर देयं मम वाँछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा ।

4. ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

5. ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥

Sankashti Chaturthi 2024 आर्थिक तंगी से जूझ रहा है परिवार तो संकष्टी चतुर्थी पूजा के समय जरूर करें ये एक काम, शीघ्र मिलेगा लाभ!