Sawan Durga Ashtami 2024 कैसे पाएं मां दुर्गा का आशीर्वाद? जानें मासिक दुर्गाष्टमी पर क्या करें क्या न करें
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन दुर्गाष्टमी को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में पड़ती है इस दिन माता रानी की विधिवत पूजा की जाती है और यह तिथि मां दुर्गा को समर्पित होती है अभी सावन का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली सावन दुर्गाष्टमी का व्रत पूजन कल यानी 13 अगस्त को किया जाएगा।
सावन दुर्गाष्टमी के दिन भक्त मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि सावन दुर्गाष्टमी के दिन किन कार्यों को करना चाहिए और इन्हें करने से बचना होगा तो आइए जानते हैं।
सावन दुर्गाष्टमी पर क्या करें क्या नहीं—
आपको बता दें कि सावन की दुर्गाष्टमी के दिन माता महागौरी की विधिवत पूजा अर्चना करें देवी को पुष्प, फल, मिठाई अर्पित कर धूप दीपक जलाएं और माता की पूजा करें। इस दिन कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें साथ ही उन्हें भोजन भी कराएं। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी की कृपा प्राप्त होती है अष्टमी पूजा का विधि विधान से पालन करें और व्रत रखने के साथ माता रानी के भजन कीर्तन भी करें। इस शुभ दिन पर आप अपने घर में अखंड दीपक जलाएं।
अगर आपके घर में शस्त्र है तो उसकी पूजा भी करें ऐसा करना अच्छा माना जाता है। दुर्गाष्टमी के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से पाप लगता है इस दिन मन में नकारात्मक विचारों को उत्पन्न नहीं होने देना चाहिए। इसके साथ ही किसी से वाद विवाद या झगड़ा नहीं करना चाहिए और न ही कोई अशुभ काम करें। ऐसा करने से जीवन में कष्ट झेलना पड़ता है।