रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज

रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज
 
रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना लाभकारी है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है वास्तु अनुसार कुछ ऐसी गलतियां है जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति आर्थिक संकट से घिर जाता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज

भूलकर भी न करें ये गलतियां—
वास्तु अनुसार ऐसे कई लोग है जे रात में जूठे बर्तन रख देते हैं और सुबह इन्हें साफ करते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और माता लक्ष्मी घर में वास नहीं करती हैं जिसके कारण व्यक्ति को कंगाली उठानी पड़ती है। ऐसे में भूलकर भी रात में जूठे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए उन्हें साफ जरूर कर दें।

रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज

गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग अपने घर की समय समय पर साफ सफाई नहीं करते हैं जिनके घर में चीजें इधर उधर पड़ी रहती हैं ऐसे लोग जल्द ही गरीब हो जाते हैं क्योंकि इनके घर में माता लक्ष्मी अधिक समय तक निवास नहीं करती है साथ ही इन घरों में रोग बीमारियां पनपती है और फिजूल खर्ची बढ़ जाती है साथ ही नकारात्मकता फैलने के कारण गृहक्लेश भी बढ़ता है।

रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज

ऐसे में घर की साफ सफाई का ध्यान जरूर रखें। गरुड़ पुराण की मानें तो जो लोग धर में कबाड़ एकत्रित करके रखते हैं ऐसे घरों में क्लेश होना आम बात है और इससे नकारात्मकता भी फैलती है। इन घरों में माता लक्ष्मी निवास नहीं करती है और इन लोगों को आर्थिक संकट झेलना पड़ता है। 

रोजाना की ये गलतियां पूरे परिवार का कर देंगी विनाश, पाई-पाई के हो जाएंगे मोहताज