इन लोगों के लिए बहुत शुभ है यह रत्न, पहनते ही दिखने लगते हैं फायदें
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: रत्न हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है क्योंकि ये व्यक्ति की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है। रत्न ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्न मनुष्य के भाग्य को बदलने की भी ताकत रखते हैं और ग्रहों के अशुभ प्रभावों को भी समाप्त कर देते हैं।
लेकिन बिना योग्य ज्योतिषीय की सलाह के कोई भी रत्न धारण करना अच्छा नहीं होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा खूनी नीलम के बारे में बता रहे हैं जो कि शनि और मंगल की युति के लिए धारण किया जाता है तो आइए जानते हैं कि खूनी नीलम किन लोगों के लिए शुभ होता है और इसके लाभ क्या क्या हैं।
रत्न शास्त्र के अनुसार खूनी नीलम धारण करने से मनुष्य के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है इसके साथ ही इस रत्न को धारण करने से कारोबार और करियर में जातक को सफलता हासिल होती है और कार्यशैली में भी निखार आता है। खूनी नीलम पहनने से सोचने समझने की क्षमता का भी विकास होता है और साहस बढ़ता है इसके साथ ही जातक को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है।
इन लोगों के लिए बहुत शुभ है यह रत्न—
रत्न ज्योतिषशास्त्र के अनुसार रत्न हमेशा ही ज्योतिषीय सलाह के बाद ही धारण करें। बता दें कि किसी भी जातक की कुंडली में वृश्चिक लग्न और मकर राशि हो साथ ही मंगल छठे, आठवें या बारहवें स्थान पर होने पर ही इस रत्न को धारण करना लाभकारी माना गया है। इसके अलावा मेष और मकर लग्न हो साथ ही शनि में मंगल की अंतर्दशा चल रही हो तो ऐसे जातक भी खूनी नीलम को धारण कर सकते हैं इनके लिए यह रत्न शुभ साबित होगा। मकर लग्न और मकर ही राशि हो, मंगल चौथे, आठवें और बारहवें घर में विराजमान हो साथ ही शनि इन स्थानों में ना हो तो भी इस चमत्कारी रत्न को पहनना लाभकारी होगा।