पितृदोष से मुक्ति के लिए श्राद्ध पक्ष में करें इन चीजों का दान, वंश वृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा के दिन से पितृपक्ष का आरंभ हो जाता है और यह पूरे 15 दिनों तक चलता है इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को याद कर उनका श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते है।
इस साल पितृपक्ष का आरंभ 17 सितंबर से होने जा रहा है और इसका 2 अक्टूबर को हो जाएगा। इस दौरान दान पुण्य करना भी अच्छा माना जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि पितृपक्ष के दिनों में किन चीजों के दान करने से पूर्वज प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं तो आइए जानते हैं।
पितृपक्ष के दिनों में करें इन चीजों का दान—
पितृपक्ष के दिनों में गुड़ का दान करना अच्छा माना जाता है मान्यता है कि गुड़ का दान करने से सफलता के मार्ग खुल जाते हैं साथ ही धन प्राप्ति में आने वाली बाधाएं दूर होती है। इसके अलावा आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है। श्राद्ध पक्ष के दिनों में तिल का दान करना भी लाभकारी माना जाता है इस दौरान अगर गरीबों व जरूरतमंदों को तिल का दान किया जाए तो पितृ प्रसन्न हो जाते हैं और घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष के दिनों में अगर गरीबों व जरूरतमंदों को अपनी क्षमता के अनुसार चांदी का दान किया जाए तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है मान्यता है कि चांदी का दान करने से पितर तृप्त होते हैं साथ ही कुंडली का चंद्रमा भी मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है जिससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और सेहत भी अच्छी बनी रहती है।