भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि कब? नोट करें तारीख और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महतव होता है लेकिन मासिक शिवरात्रि को खास माना गया है जो कि शिव साधना आराधना का दिन होता है यह तिथि भगवान भोलेनाथ को समर्पित है और भक्त इस दिन प्रभु की विधिवत पूजा करते हैं साथ ही दिनभर उपवास भी रखते हैं
मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव की कृपा बरसती है। मासिक शिवरात्रि हर माह में पड़ती है पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत पूजन किया जाता है। इस दिन शिव शक्ति पूजा कष्टों को दूर करती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि की तारीख और मुहूर्त की जानकारी बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मासिक शिवरात्रि की तारीख और समय—
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 1 सितंबर को देर रात 3 बजकर 40 मिनट पर आरंभ हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 2 सितंबर को सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर हो जाएगा। वही मासिक शिवरात्रि पर निशा काल की पूजा की जाती है ऐसे में भाद्रपद माह की मासिक शिवरात्रि 1 सितंबर को ही मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना के दौरान उनके चमत्कारी मंत्रों का जाप करना लाभकारी होता है।
शिव के इन मंत्रों का करें जाप—
शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।