सितंबर महीने में कब मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा? नोट करें तारीख और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं लेकिन इन सभी में विश्वकर्मा को विशेष माना गया है इस दिन ब्रह्माजी के मानस पुत्र शिल्पकार विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाती है मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है। यह पर्व विशेष तौर पर बिहार, बंगाल, झारखंड और उत्त प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है। ज्योतिष अनुसार सूर्य देव के राशि परिवर्तन की तिथि में बदलाव से विश्वकर्मा पूजा एक दिन पहले या बाद में मनाई जाती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इस साल विश्वकर्मा पूजा कब मनाई जाएगी इसके बारे में आपको जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
विश्वकर्मा पूजा की तारीख और शुभ मुहूर्त—
पंचांग के अनुसार 17 सितंबर को सूर्यदेव राशि परिवर्तन करते हैं इस दिन सूर्य देव सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करते हैं हर साल 17 सितंबर को ही विश्वकर्मा पूजा मनाई जाती है। इस साल सूर्यदेव 16 सितंबर को राशि परिवर्तन करेंगे। इस दिन सूर्यदेव सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेंगे।
इस शुभ तिथि पर दान पुण्य का शुभ मुहूर्त संध्याकाल तक है। अत: इस बार 16 सितंबर को ही विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह स्नान आदि के बाद भक्त भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा करते हैं साथ ही साथ दान पुण्य के कार्य भी करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती हैं।