Bharat Mobility 2025 में JSW MG लगाने वाली है हाईटेक और लग्जरी गाड़ियों की लाइन, MG Cyberster समेत पेश होंगी ये धांसू कार्स

Bharat Mobility 2025 में JSW MG लगाने वाली है हाईटेक और लग्जरी गाड़ियों की लाइन, MG Cyberster समेत पेश होंगी ये धांसू कार्स
 
Bharat Mobility 2025 में JSW MG लगाने वाली है हाईटेक और लग्जरी गाड़ियों की लाइन, MG Cyberster समेत पेश होंगी ये धांसू कार्स

इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से 22 जनवरी तक होने जा रहा है। इसमें कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियां पेश करने जा रही हैं। इनमें JSW MG भी शामिल होने जा रही है। JSW MG की ओर से ऑटो एक्सपो 2025 में 6 गाड़ियां पेश की जाएंगी। MG ऑटो एक्सपो में MG Select के जरिए अपनी तीन लग्जरी कारें पेश करेगी, जो MG Cyberster, MG M9 और iML6 हैं। आइए जानते हैं इनके अलावा JSW MG की ओर से ऑटो एक्सपो 2025 में कौन-कौन सी गाड़ियां पेश की जाएंगी।

1. MG Cyberster
MG इसे दुनिया की सबसे तेज रोडस्टर कह रही है, जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा। MG Cyberster को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ड्राइवर को अलग अनुभव मिलेगा। इसमें लो-स्लंग प्रोफाइल, शार्प लाइन्स और डिप्लॉयेबल रियर स्पॉयलर जैसे एक्टिव एयरोडायनामिक्स दिए गए हैं। वहीं, यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जिसमें ढेरों फीचर्स दिए गए हैं।

2. MG M9
ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली यह MG की दूसरी लग्जरी कार होने जा रही है। यह एक इलेक्ट्रिक MPV है, जिसे बेहतरीन आराम और लग्जरी फील देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी दूसरी पंक्ति में रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटों पर टचस्क्रीन हैंडरेल से लेकर एक्सटीरियर पर ट्रेपोजॉइडल फ्रंट ग्रिल तक। ओटोमन सीटों में 8 मसाज मोड और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल है। यह 7 सीटर के साथ आने वाली है।

3. MG iML6
iML6 इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश होने वाली एक लग्जरी सेडान होने जा रही है। यह भी एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें सॉलिड-स्टेट बैटरी देखने को मिलेगी। इसे नए जमाने की स्टाइलिंग, फ्यूचरिस्टिक तकनीक और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लाया जाएगा। सॉलिड-स्टेट बैटरी पैक के साथ इसमें ज्यादा रेंज मिल सकती है। यह डिजिटल चेसिस और हरिकेन मोटर अल्ट्रा-फास्ट-चार्जिंग के साथ आएगी। इसे जिनेवा मोटर शो 2024 में पेश किया गया है।

4. एमजी 7 ट्रॉफी
एमजी ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों के साथ आईसीई वाहन भी पेश करेगी। कंपनी इंडिया मोबिलिटी 2025 में एमजी 7 ट्रॉफी को पेश करेगी। इस कूपे स्टाइल परफॉर्मेंस सेडान में 2.0L टर्बो पेट्रोल मिलेगा, जिसमें 255 बीएचपी की पावर मिलेगी। यह महज 7.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है।

5. विंडसर ईवी
भारतीय बाजार में एमजी विंडसर के लॉन्च के साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अग्रणी बन गई है। वहीं, यह तीन महीने तक सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार भी बनी रही। इसमें 80 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स हैं। इसमें IP67-सर्टिफाइड 38kWh की बैटरी दी गई है। वहीं, इसकी सीटें भी 135 डिग्री तक रिक्लाइन होती हैं। इसमें चार ड्राइविंग मोड, इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं।

6. एमजी हेक्टर
एमजी अपनी हेक्टर को भी ऑटो एक्सपो 2025 के पवेलियन में रखने जा रही है। यह भारत की पहली इंटरनेट-इनसाइड एसयूवी थी। इसमें पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड 14-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, बेहतरीन कंफर्ट, लेवल-2 ADAS, आई-स्मार्ट टेलीमेटिक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 75 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही डिजिटल ब्लूटूथ की, वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भी मिलती है।