जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगी MG की नई सीयूवी‘Windsor’,, जाने इसमें मिलने वाले गजब के फीचर

जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगी MG की नई सीयूवी‘Windsor’,, जाने इसमें मिलने वाले गजब के फीचर
 
जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगी MG की नई सीयूवी‘Windsor’,, जाने इसमें मिलने वाले गजब के फीचर

कार न्यूज़ डेस्क,जेएसडब्ल्यू और एमजी मोटर (MG Motor) ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी सीयूवी के नाम का खुलासा कर दिया है. इसे आगमी सीयूवी को कंपनी विंडसर नाम से देश में लॉन्च करने वाली है. यह कार विंडसर कैसल से प्रेरित है. जानकारी के अनुसार एमजी विंडसर को कंपनी एमजी कॉमेट के ऊपर और ZS के नीचे प्लेस करेगी.

बैटरी पैक

एमजी की आगामी सीयूवी में माना जा रहा है कि 50.6 kWh का बैटरी पैक उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही इसे फ्रंट एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उतारा जाएगा. माना जा रहा है कि बाकी अन्य बाजारों में इसे एमजी क्लाउड के नाम से उतारेगी. इसके अलावा इस बैटरी पैक की मदद से ये कार एक बार फुल चार्ज पर करीब 460 किमी की रेंज प्रदान कराएगी. वहीं यह आगामी विंडसर प्यूर इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. वहीं यह एक क्रॉसओवर होने वाली है. विंडसर एक सेडान और एक एसयूवी के मिश्रण के साथ एक स्वूपी क्रॉसओवर की तरह दिखता है.

मिलेंगे जोरदार फीचर्स

एमजी की इस आगामी सीयूवी के फीचर्स की बात करें तो इस कार में फ्लश डोर हैंडल के साथ एक अग्रेशिव फ्रंट लुक भी देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें ग्लास हाउस, बड़े विंडो भी मौजूद होंगे. इसके अलावा कार में पूरी तरह से झुकने वाली सीटें भी मौजूद रहेंगी. वहीं कार में ADAS और 360 डिग्री कैमरा के साथ एबीएस के साथ ईबीडी और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

कब होगी लॉन्च

एमजी अपनी इस आगामी सीयूवी को इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस कार को इस त्यौहारी सीजन में बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं यह कंपनी इस कार के साथ ही कई अन्य गाड़ियों पर भी काम कर रही है और जल्द ही ये गाड़ियां भी देश में उतारी जा सकती हैं.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी इस कार को करीब 20 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. वहीं लॉन्च के बाद ये बाजार में कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने में सक्षम होगी.