ब्रेज़ा और Hyundai Creta के लिए मुसीबत बनकर आ रही Renault Duster, कीमत और खूबियाँ जानकर रह जाएंगे दंग
कार न्यूज़ डेस्क - रेनो डस्टर को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। हम डस्टर 5 सीटर तो देख ही चुके हैं। लेकिन अब बारी है इसके 7 सीटर मॉडल की। रेनो ग्रुप ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि डेसिया, अल्पाइन, मोबिलाइज और रेनो प्रो+ समेत ग्रुप के सभी ब्रांड इवेंट में नई कारें पेश करेंगे। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा डस्टर की हो रही है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी के साथ-साथ ग्राहक भी डस्टर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डस्टर अपने सेगमेंट की सुपरहिट एसयूवी रही है। यह इतनी पॉपुलर हुई कि इसका इस्तेमाल फिल्मों में भी होने लगा।
7 सीटर डस्टर
नई रेनो डस्टर अब पहले से बड़ी होगी। इसे सी सेगमेंट में लाया जाएगा। हम सभी जल्द ही तीसरी पीढ़ी की डस्टर और इसके 7-सीटर मॉडल को देख पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेनो नई डस्टर पर काम कर रही है। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। नए मॉडल को अगले साल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। नई डस्टर में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इसके फ्रंट में भी नई ग्रिल, नया बोनट और बंपर होगा। कार का साइड प्रोफाइल और रियर लुक पूरी तरह बदला हुआ होगा। नई डस्टर के इंटीरियर को अब और प्रीमियम बनाया जाएगा।
इंजन भी दमदार होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई डस्टर को 1.0L, 1.2L और 1.5L हाइब्रिड इंजन में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सरफेस EBD, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और लेवल 2 ADAS शामिल होंगे। नई डस्टर 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी।
इनसे होगा मुकाबला
7 सीटर डस्टर का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। वहीं, यह अर्टिगा और किआ कैरेंस को भी कड़ी टक्कर देगी। इस समय भारत में 7 सीटर कारों की भारी मांग है। आपको बता दें कि डस्टर अपने समय में काफी पॉपुलर एसयूवी रही है। उम्मीद है कि नया मॉडल काफी शानदार होने वाला है।