Tata Curvv ICE vs Citroen Basalt जाने कीमत, इंजन और सेफ्टी फीचर्स के मामले में दोनों में कौन है बेस्ट,जाने इनकी खूबियाँ
कार न्यूज़ डेस्क,सिट्रोन और टाटा मोटर्स, दोनों ही ऑटो कंपनियों ने भारतीय बाजार में Coupe SUV मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. Citroen Basalt के बाद अब Tata Curvv ICE मॉडल की भी धमाकेदार एंट्री हो गई है, मार्केट में दो-दो कूपे एसयूवी होने की वजह से कंफ्यूजन होना तो लाज़्मी है. आप भी अगर इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि किस SUV पर दांव लगाया जाए तो पहले आपको दोनों ही मॉडल्स के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.कागजी तौर पर सिट्रोन और टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां कितनी दमदार और शानदार हैं? हम आज आप लोगों की सुविधा के लिए इन दोनों ही मॉडल्स का कंपेरिजन करने वाले हैं, आइए जानते हैं कि कीमत, इंजन और फीचर्स के मामले में किस गाड़ी में है ज्यादा दम?
इंजन डिटेल्स
सिट्रोन बेसाल्ट में 1199 सीसी का इंजन है और ये गाड़ी नेचुरली एसपिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑप्शन में आती है. 1.2 लीटर NA इंजन 80bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इस इंजन के साथ कार आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी.वहीं, दूसरी तरफ टाटा कर्व की बात करें तो ये कार दो पेट्रोल और एक डीजल ऑप्शन में उतारी गई है, 1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है.वहीं, 1.2 लीटर Hyperion इंजन भी सेम गियरबॉक्स ऑप्शन में आता है लेकिन ये इंजन 123bhp की पावर और 225Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा डीजल ऑप्शन भी सेम गियरबॉक्स ऑप्शन में आपको मिलेगा. इंजन की बात करें तो बेसाल्ट की तुलना टाटा कर्व में ग्राहकों को ज्यादा इंजन ऑप्शन्स मिलेंगे और सबसे खास बात यह है कि सभी इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में आते हैं.
Tata Curvv vs Citroen Basalt Price
टाटा कर्व की कीमत 9 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से 17 लाख 69 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, ध्यान दें ये इस गाड़ी की इंटरोडक्टरी कीमत है जो 31 अक्टूबर तक वैलिड है. वहीं, दूसरी तरफ सिट्रोन बेसाल्ट के बेस वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) है और इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए 13.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे. आरटीओ और बाकी चीजों को जोड़ने के बाद दोनों ही गाड़ियों का ऑन-रोड प्राइस अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकता है.
फीचर्स
कर्व में वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 9 स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, मूड लाइटिंग, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस वाली पैनोरमिक सनरूफ, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्योरीफायर, चार्जिंग इंडीकेटर के साथ स्मार्ट डिजिटल लाइट्स, सेकेंड रो की सीट्स के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो डिमिंग IRVM, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और जेस्चर कंट्रोल पावर्ड टेलगेट मिलेगा.वहीं, दूसरी तरफ बासाल्ट में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, रियर AC वेंट्स और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
सेफ्टी फीचर्स
टाटा कर्व में SOS कॉलिंग फंक्शन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो होल्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. वहीं, दूसरी तरफ बेसाल्ट में 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट सपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.