इतनी सस्ती हुई देश की NO -1 SUV, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार टाटा पंच,पिछले 40 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड

कार न्यूज़ डेस्क,इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स की एक अलग ही पहचान है. देश की मोस्ट सेलिंग कार पंच भी इसी कंपनी की है. अब कंपनी अपनी टाटा पंच कार पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट आपको टाटा पंच के सभी वेरिएंट्स पर मिलने वाला है.
पिछले 40 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड
पिछले 40 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई नॉन-मारुति कार बेस्ट सेलर बनी हो. टाटा पंच ने साल 2024 में पूरी 2 लाख 20 हजार यूनिट्स से ज्यादा एसयूवी बेचीं और देश की बेस्ट सेलिंग कार का तमगा हासिल किया. अगर आप भी यह कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर कार के डिस्काउंट के बारे में जान सकते हैं.
Tata Punch की कीमत और पावर
टाटा पंच भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.
टाटा पंच का माइलेज
टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ARAI माइलेज 20.09 kmpl है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. ये कार CNG वेरिएंट में भी मार्केट में शामिल है. टाटा पंच की सीएनजी गाड़ी की ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.
Tata Punch के फीचर्स
टाटा की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है. गाड़ी में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इस कार में मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए वायरलैस चार्जिंग का फीचर भी शामिल है. टाट पंच को ग्लोबल एनसीपी की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है.