Bhagalpur वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख कैश बरामद

Bhagalpur वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख कैश बरामद
 
Bhagalpur वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ लाख कैश बरामद

बिहार न्यूज़ डेस्क लोकसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए जिले की पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सघन वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है.  ट्रैफिक डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में लोहियानगर आरओबी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान एक युवक से डेढ़ लाख रुपये बरामद किए गए. डीएसपी ने कैश को जब्त कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में युवक ने ट्रैफिक डीएसपी को बताया कि वह सीएसपी संचालक है. डीएसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई भी आदमी अपने 50 हजार से अधिक राशि अपने साथ नहीं ले जा सकता है. डेढ़ लाख रुपये की होने की वजह से इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी.

वाहन जांच में 00 रुपए जुर्माना वसूला :वीरपुर. थाना चौक के पास पुलिस ने  सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान हेलमेट, वाहन की डिक्की व गाड़ी के कागजात की जांच की गई. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में वाहन चालकों से 2 हजार 500 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए.

 

भागलपुर न्यूज़ डेस्क