Motihari घटना को अंजाम देने घर से निकले थे दोनों बदमाश , पुलिस के हत्थे चढ़े
बिहार न्यूज़ डेस्क गश्ती में रहे पुलिस की सक्रियता से दो बदमाश लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. एएसआई रणजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ दोनों को खदेड़कर कछड़ा जाने वाले रास्ते में धड़ दबोचा. तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से दो कारतूस के साथ लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों की पहचान नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 3 जगत गांव के 22 वर्षीय अमर कुमार यादव एवं 25 वर्षीय दिवाकर कुमार यादव उर्फ लाल के रूप में की गई है. बाइक भी चोरी की थी जिसे जब्त कर लिया गया है. बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया. उन्होने बताया कि संभवत दोनों बाइक से किसी घटना को अंजाम देने के लिए घर से निकला था. एसएच 52 बनकट्टा के उड़ेन उगना चौक पर एएसआई वाहन जांच कर रहे थे. पुलिस द्वारा रोकने पर बदमाश बाइक नहीं रोककर और तेजी से भागने लगा. यह देख पुलिस बल उसका पीछा किया. बनकट्टा चौक पर दोनो बाइक गिराकर पैदल ही भागने लगे, खदेड़ कर पकर लिया गया.
डीएसपी ने बताया कि तलाशी लेने पर अमर कुमार यादव के कमर से एक जिंदा कारतूस, लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया तथा दिवाकर कुमार यादव के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पिस्टल लोहे एवं पितल से बना हुआ है. उन्होने बताया कि पूछताछ में कई बातें सामने आयी है जिसपर जांच की जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस के समय पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, सअनि रणजीत कुमार, हवलदार प्रेम शंकर उपाध्याय एवं सिपाही सुनील पासवान उपस्थित थे.
हटिया बांध के पास वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत
हटिया बांध के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान फुलपरास नगर पंचायत वार्ड दस के लगभग 72 वर्षीय बिंदा यादव के रूप में हुई है.
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर शव की पंचनामा कर के शव को अपने कब्जे में लेने की प्रयास करने मे जुट गई थी लेकिन स्थानीय लोगों ने पुलिस को परिजन आने तक इंतजार करने की बात बताई. जिसके कारण कुछ देर तक सड़क जाम हो गई थी. वहीं मृतक के परिजन आने के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना क्षेत्र के फुलपरास दनराटोल निवासी विन्दा यादव साइकिल से हटिया चौक पर आए हुए थे और वह वापस अपने घर की ओर जाते समय हाइवे पर गया ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. लोगों ने बताया कि एनएच 27 के बगल में सर्विस रोड नहीं रहने के कारण दुर्घटना होती रहती है.
नोटिस तामिला में देरी बना परेशानी का सबब
नोटिस तामिला में देरी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अनुमंडल कोर्ट से लेकर सिविल कोर्ट एवं अन्य कार्यालयों से निर्गत नोटिस पक्षकारों के बीच तब पहुंचाता है जब उसमें निर्धारित तिथि का समय बीत गया होता है. यह केवल मधुबनी का ही नहीं बल्कि जिले के अन्य अनुमंडल का यही हाल है. कार्यालय कर्मी अधिकारी के हस्ताक्षर से नोटिस तो जारी कर देते हैं लेकिन पक्षकारों तक पहुंचते पहुंचते काफी विलंब हो जाता है. लदनियां के राम उदगार मंडल बताते हैं कि जयनगर अनुमंडल न्यायालय से उन्हें बीते को नोटिस मिला है. जबकि नोटिस पर 10 सितंबर 2024 को अनुमंडल न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें. अब कब अनुमंडल कोर्ट में उपस्थित होना है इसकी जानकारी नहीं है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क