Begusarai सिर्फ बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही लीड कर सके सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय

Begusarai सिर्फ बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही लीड कर सके सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय
 
Begusarai सिर्फ बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही लीड कर सके सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय

बिहार न्यूज़ डेस्क  सीपीआई प्रत्याशी अवधेश राय सिर्फ बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गिरिराज सिंह से मामूली लीड हासिल करने में सफल रहे. अन्य सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गिरिराज सिंह से पराजित हुए.

बीजेपी समर्थक भी चेरियाबरियारपुर, बखरी, साहेबपुरकमाल में सीपीआई प्रत्याशी से जीत को नहीं सोच रहे थे. गौरतलब है कि बखरी व तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई के विधायक हैं. लेकिन, इन दोनों क्षेत्रों में भी सीपीआई को पराजित होना पड़ा. आश्चर्यजनक रूप से बखरी में करीब 15 हजार मतों के अंतर से सीपीआई प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा.

चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र को लेकर महागठबंधन के घटक दल काफी आशान्वित थे. लेकिन, यहां भी करीब दस हजार के अंतर से गिरिराज सिंह लीड हासिल करने में सफल रहे.

मतगणना शुरू होते ही टीवी के पास सिमट गए लोग गढ़पुरा. मतगणना शुरू होते ही लोग अपने-अपने घरों में टीवी खोल बैठ गए और शाम तक रिजल्ट की स्थिति की प्रतीक्षा करते रहे. कई घरों पर तो समूह में लोग बैठे हुए दिखे और आपस में विश्लेषण भी करते रहे. कोई कहता इस बार एनडीए की तो सरकार बन जाएगी लेकिन विपक्ष भी कमजोर नहीं रहेगा. इस चुनाव में देश स्तर पर कांग्रेस को मिली अच्छी सफलता पर उनके समर्थकों में भी काफी खुशी देखी गई. कांग्रेस से जुड़े गढ़पुरा निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा जनता ने बहुत ही सोच समझ कर मतदान किया जिसका नतीजा है कि इस बार कांग्रेस के पक्ष में लोगों ने एक बार फिर उम्मीद जताई है. वहीं, गिरिराज सिंह की जीत पर माई समीकरण से जुड़े लोगों के चेहरे पर स्पष्ट रूप से मायूसी दिख रही थी. वहीं, एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.(निसं)

विधानसभा क्षेत्र गिरिराज सिंह अवधेश राय

चेरियाबरियारपुर 79849 69892

बछवाड़ा 87789 92305

तेघड़ा 93193 80895

मटिहानी 111070 90687

साहेबपुरकमाल 74943 73490

बेगूसराय 107321 81688

बखरी 92747 75353

पोस्टल बैलेट 2419 3541

कुल 649331 567851

 

 

बेगूसराय न्यूज़ डेस्क