Patna नियम तोड़ने में पांच बाइकर्स पर आपराधिक मुकदमा दर्ज

Patna नियम तोड़ने में पांच बाइकर्स पर आपराधिक मुकदमा दर्ज
 
Patna नियम तोड़ने में पांच बाइकर्स पर आपराधिक मुकदमा दर्ज

बिहार न्यूज़ डेस्क  यातायात नियम की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ  की रात ट्रैफिक पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया. यातायात पुलिस की अलग-अलग टीम ने अटल पथ, जेपी गंगा पथ सहित अन्य जगहों करीब तीन घंटे तक वाहनों की जांच की. इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले 46 वाहनों पर कार्रवाई की गई. चालकों से करीब 80 हजार जुर्माना वसूला गया.

वहीं, बाइकर्स गिरोह के पांच सदस्यों की बाइक जब्त की गई. उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए डीटीओ को प्रस्ताव भेजा गया है. एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने  की रात 10 से एक बजे तक अटल पथ पर महेश नगर, जेपी गंगा पथ पर दीघा, एलसीटी घाट, आयुक्त कार्यालय के पास और नेहरू पथ पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान में एसपी ट्रैफिक, ट्रैफिक डीएसपी-द्वितीय/तृतीय/चतुर्थ और गांधी मैदान यातायात थानाध्यक्ष सड़कों पर मौजूद रहे. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि जांच के दौरान पांच बाइकर्स गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया. ट्रैफिक एसपी ने अभिभावकों से अपील की है कि उनके बच्चे वाहन चलाते वक्त अपना और दूसरे की जान जोखिम में तो नहीं डाल रहे. इसपर नजर रखें.

मेट्रो की संभावना तलाशने की सर्वे रिपोर्ट 

राज्य के चार शहरों में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर चल रहे सर्वे की रिपोर्ट अब दिसंबर में आएगी. सर्वे कर रही एजेंसी राइट्स लिमिटेड ने इसके लिए नगर विकास विभाग से एक माह का अतिरिक्त समय मांगा है. नगर विकास विभाग ने इसे स्वीकार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल की संभावना तलाशने को लेकर सर्वे किया जा रहा है. एजेंसी ने जुलाई के आसपास सर्वे का काम शुरू किया था. पहले यह रिपोर्ट देनी थी पर अब इसके नई समय सीमा तय की गई है. अंतिम रिपोर्ट से पहले डीएम की अध्यक्षता में बैठक की जानी है.

इस बैठक में संबंधित जिले के डीएम के अलावा क्षेत्र के विधायक, विधानपार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद आदि की भी राय ली जाएगी. इन सभी से सर्वे और संभावित रूट आदि पर भी चर्चा होगी. इसका उद्देश्य यह है कि सर्वे रिपोर्ट और भविष्य में मेट्रो परिचालन के रूट या अन्य निर्णयों को एक लेकर एकमत हुआ जा सके. अभी तक सिर्फ दरभंगा में इससे जुड़ी बैठक हुई है. बाकी तीन शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में अगले एक पखवारे में बैठक होने की संभावना है. इस बैठक के बाद ही मेट्रो के सर्वे की अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

 

 

पटना  न्यूज़ डेस्क