Darbhanga साइबर फ्रॉड मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार

Darbhanga साइबर फ्रॉड मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार
 
Darbhanga साइबर फ्रॉड मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क राजस्थान पुलिस जाले पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र की राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला के समरेश कुमार झा उर्फ राघव और नगर परिषद जाले के जाले पश्चिमी निवासी संजय कुमार झा को  गिरफ्तार कर अपने साथ राजस्थान ले गई. इस बाबत पूछे जाने पर जाले थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने उन्हें जानकारी दी थी कि समरेश राजस्थान पुलिस के आईडी को हैक कर अनाधिकृत रूप से विभिन्न लोगों के बैंक एकाउंट को एक्सेस कर उगाही करता था और संजय झा के सीएससी से पैसे ट्रांसफर करता था. इसे लेकर दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है.

समकालीन अभियान में तीन को किया गिरफ्तार

बहादुरपुर थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी  देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रामनगर का रहने वाला इंदल यादव, समस्तीपुर जिले के जितवारपुर का रहने वाला श्यामकांत राय व अरुण महतो को गिरफ्तार किया गया है.

30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार

सकतपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के विरुद्ध चल रहे धर-पकड़ अभियान के तहत  सकतपुर थाने की पुलिस ने ककोढ़ा गांव में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब बरामद करने के साथ ही तस्कर अमरेश महतो को धर दबोचा.

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अमरेश महतो को जेल भेज दिया गया.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क