Darbhanga शत-प्रतिशत मतदान में निभाएं अपनी भूमिका डीएम

Darbhanga शत-प्रतिशत मतदान में निभाएं अपनी भूमिका डीएम
 
Darbhanga शत-प्रतिशत मतदान में निभाएं अपनी भूमिका डीएम

बिहार न्यूज़ डेस्क  दरभंगा ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने किया. डीएम ने ऑडिटोरियम मंम नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. डीएम ने लोकसभा चुनाव के अवसर पर स्वीप के लोगो का लोकार्पण किया और सेल्फी पॉइंट में अपना फोटो कराया. उन्होंने कहा कि जिलेवासी शत-प्रतिशत मतदान करें और जिले को अव्वल बनाएं. डीएम ने बिहार के गौरवमय इतिहास से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती संस्कृति की धरती रही है, सभ्यता की धरती रही है और परंपरा की धरती रही है. यहां के लोगों ने सभी क्षेत्रों में विस्तृत योगदान देकर समाज को नई दिशा दिखायी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए ‘हमर मतदान दरभंगाक सम्मान’ के लोगो का शुभारंभ किया. साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद व स्वीप आइकॉन, मणिकांत झा थे.

मिथिला की प्रसिद्ध लोक नृत्यों की हुई प्रस्तुति

दरभंगा. बिहार दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सृष्टि फाउंडेशन के बच्चों ने मिथिला की लोक नृत्य की प्रस्तुति दी. जयश्री जयंती, ऋषिका भारती, कुमारी संवेदना, संध्या कुमारी और सुबोध दास ने दशहरा के दौरान गांव-घर की महिलाओं द्वारा प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया की जीवंत प्रस्तुति दी. इसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ की प्रस्तुति के बाद सामा-चकेबा की प्रस्तुति हुई.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क