Begusarai गोली - बारी और मारपीट की घटना में प्राथमिकी दर्ज

बिहार न्यूज़ डेस्क समसा पंचायत में गोली बारी बारी करते हुए मारपीट की घटना सामने आयी है. इस संबंध में समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ पिंटू कुमार ने थाने में आवेदन देकर समसा के ही हरि नन्दन महतो के पुत्र रणवीर कुमार, खलटू तांती के पुत्र सुखो तांती व जीतपुर निवासी सुल्तान रजक के पुत्र सुलठा पर रौनक कुमार के साथ गाली -गलौज कर मारपीट करने,गोली चलाने व मोबाईल लेकर भागने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. दर्ज मामले में मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू ने बताया कि संध्या 7 बजे वह दलान पर बैठे हुए थे.
अचानक किसी व्यक्ति के द्वारा धर-पकड़ की आवाज हुई. बाहर निकल कर देखा तो उन्हीं का खाना पहुंचाने आ रहे समसा निवासी देवा महतो के साला खगड़िया जिले के परबत्ता थानांतर्गत गौरी पिपरा निवासी जाटो सिंह के पुत्र रौनक कुमार को उक्त तीनों पकड़े हुए थे.
मुखिया ने बताया कि उसे देखते ही गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते व फायरिंग करते हुए बांध की तरफ ये लोग भाग गये. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने तहकीकात के दौरान घटनास्थल से तीन गोली का खोखा बरामद किया है.उन्होंने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर अनुसंधान जारी है.
एसपी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चला
एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में की रात थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिस दौरान पुलिस कप्तान के द्वारा थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव स्थित पुराने पेट्रोल पंप के समीप वाले तिनमुहानी एवं अबध-तिरहुत पथ के बालाचक मोड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस क्रम में दो वारंटी एवं एक आर्मस एक्ट के अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं कई वाहनों के कागजात में त्रुटि एवं यातायात नियम का पालन नहीं करने के आरोप में जुर्माने की राशि भी वसूली गयी. की सुबह थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित स्टेशन चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 25 वाहनों से 50500 रूपये का जुर्माना भी वसूला गया. कई टोटो, तिनपहिया वाहन को कब्जे में लिया गया है. गिरफ्तार वारंटी की पहचान भगतपुर निवासी स्वर्गीय चुल्हो राय के पुत्र विवेका राय एवं बरबीघी निवासी प्रभु साह के पुत्र नंदन कुमार बताया गया है. वहीं छोटी बलिया सत्तीचौडा़ वार्ड 19 निवासी मो भोला उर्फ नसीम के पुत्र मो शाहिद उर्फ मो जाहिद को एक देसी कट्टा एवं एक खोखा के साथ सत्तीचौडा़ आरा मिल के पास से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क