Buxar वाहन ने चार को रौंदा, किशोर की मौत, बहेड़ी थाने के जगन्नाथपुर में घटना के बाद मची अफरातफरी

Buxar वाहन ने चार को रौंदा, किशोर की मौत, बहेड़ी थाने के जगन्नाथपुर में घटना के बाद मची अफरातफरी
 
Buxar वाहन ने चार को रौंदा, किशोर की मौत, बहेड़ी थाने के जगन्नाथपुर में घटना के बाद मची अफरातफरी

बिहार न्यूज़ डेस्क बहेड़ी थाने के जगन्नाथपुर में  की देर शाम तेज रफ्तार में जा रहे वाहन ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में घायलों को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया गया. वहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक किशोर की मौत हो गई. तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है.

हादसे के बाद चालक वाहन के साथ वहां से फरार हो गया. मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सरदिया रसलपुर निवासी ठक्को सदा के पुत्र रमेश सदा (13) के रूप में की गई है. घायलों में इसी गांव के दिनेश सदा के पुत्र राजा कुमार (17) व दीपक कुमार (08) के अलावा विष्णुदेव सदा का पुत्र कृष्ण कुमार (13) शामिल हैं. पुलिस ने  रमेश सदा के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया.

सरदिया रसलपुर गांव निवासी नीतीश कुमार मंडल ने बताया कि रमेश सदा, राजा कुमार और दीपक कुमार बाइक से मेला देखने देकुली धाम के लिए निकले थे. जगन्नाथपुर में उन्हें कृष्ण कुमार के अलावा कुछ अन्य लोग मिल गए थे. सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वे आपस में बातचीत करने लगे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे चारपहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया. चारों बुरी तरह घायल हो गए. इलाज के लिए सभी को डीएमसीएच इमरजेंसी में पहुंचाया गया. इलाज के दौरान रमेश सदा ने दम तोड़ दिया. इस दर्दनाक हादसे से उनके परिवार में कोहराम मच गया. घायल राजा कुमार और दीपक कुमार की मां साबिया देवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे डीएमसीएच पहुंची. किस वाहन ने चारों को ठोकर मारी, उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क