Motihari पेंशन योजनाओं में1441आवेदन पेंडिंग, 495181 आवेदन किए गए स्वीकृत,481104 लोगों को इस योजना का मिल रहा लाभ

Motihari पेंशन योजनाओं में1441आवेदन पेंडिंग, 495181 आवेदन किए गए स्वीकृत,481104 लोगों को इस योजना का मिल रहा लाभ
 
Motihari पेंशन योजनाओं में1441आवेदन पेंडिंग, 495181 आवेदन किए गए स्वीकृत,481104 लोगों को इस योजना का मिल रहा लाभ 

बिहार न्यूज़ डेस्क सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजनओं का चालू वितीय वर्ष में 1441 आवेदन पेंडिंग पड़ा है. प्रखंड के बीडीओ व डीईओ स्तर पर सभी आवेदन पेंडिंग है. जिला स्तर पर 12 आवेदन पेंडिंग है. पेंशन योजनओं के लाभ के लिये 5.20 लाख लोगों ने आवेदन दिया था. जिसमें 495181 आवेदन स्वीकृत हुये. 481104 लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निशक्तता पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धवस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना के आवेदन पेंडिंग पड़े है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में सबसे अधिक 648 लोगों का आवेदन पेंडिंग पड़ा है. सबसे कम राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना में सात लोगों का आवेदन पेंडिंग है. लाचार व वेबस लोगों का यहीं पेंशन सहारा होता है. उसमें भी वे लोग आवेदन देने के बाद जब उन्हें कुछ पता नहीं चलता है तो प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लागते है. प्रखंड स्तर पर दो टूक बात बोल कि कागज सही नहीं है टाल दिया जाता है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी का कहना है कि जिला स्तर को कोई आवेदन पेंडिंग नहीं रहता है. प्रखंड स्तर से जांच के बाद जो भी आवेदन आते है उसे स्वीकृत कर दी जाती है. प्रखंड स्तर पर पेंडिंग आवेदन की जांच का निर्देश दिया जायेगा.समय पर निष्पादन नहीं होने से परेशानी


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं होने के कारण कई लाभूक पेंशन योजना से वंचित है.
इस वित्तिय वर्ष के आंकड़ों पर गौर करें तो ढाका प्रखंड में 1 अप्रैल 2023 से 31  2024 तक 732 आवेदन दाखिल किये गये, जिसमें 556 आवेदनों का निष्पादन हुआ. 176 आवेदन विभिन्न कारणों से या तो पेंडिंग है या रद्द कर दिये गये है. ढाका में प्रखंड विकलांगता पेंशन योजना के तहत 536 आवेदन में 427, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 90 आवेदन में 65, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना में 2 आवेदन में 2 तथा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 104 में 62 आवेदन का निष्पादन हो पाया है. आवेदन देने के बाद लाभूक यह समझने लगते है कि उनके द्वारा आवेदन देने के बाद यह स्वीकृत हो जायेगा और उन्हें पेंशन की राशि मिलने लगेगी.
इसको लेकर लाभूक प्रखंड कार्यालय का दौर लगाने लगते है. लेकिन उन्हें निराशा तब हाथ लगती है जब उन्हें पता चलता है कि उनका आवेदन अस्वीकृत हो गया है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क