Buxar दो दिनों की जांच के बाद वापस लौटी आयकर टीम

Buxar दो दिनों की जांच के बाद वापस लौटी आयकर टीम
 
Buxar दो दिनों की जांच के बाद वापस लौटी आयकर टीम

बिहार न्यूज़ डेस्क  राजद नेता एवं ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव के ठिकानों पर पिछले दो दिनों से चल रही जांच के बाद आयकर विभाग की टीम  की रात वापस लौट गई. इस दौरान जांच टीम को 44 घंटे के बाद क्या हाथ लगा, यह स्पष्ट नहीं हो सका. लेकिन, जिस तरह विधायक एवं उनके समर्थकों के चेहरे पर राहत की तस्वीर दिख रही थी, उससे लग रहा था कि आयकर टीम को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. वैसे जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि सही क्या है. लेकिन, टीम के जाने के बाद विधायक एवं उनके समर्थकों में खुशी थी.

राजद विधायक के चक्की स्थित आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ पटना, बिहटा, बिहिया, बक्सर एवं बलिया के कुल 22 ठिकानों पर आयकर की टीम ने  की सुबह एक साथ छापेमारी हुई थी. उस दौरान शंभुनाथ यादव स्नान करने के बाद पूजा कर रहे थे. इसी बीच लक्जरी गाड़ियों व केन्द्रीय बलों के साथ लगभग 02 सौ की संख्या में पहुंची आयकर टीम को देख विधायक सन्न रह गए. बाद में आईटी के अधिकारी उनका मोबाइल जब्त कर अलग-अलग टीम के साथ फ्लावर मिल, ईंट भट्ठा, निजी स्कूल, निर्माणाधीन अस्पताल व अनाज गोदाम के साथ चक्की गांव में स्थित उनके पुराने आवास पर छापेमारी शुरू कर दी. आईटी की कुछ टीम विधायक के एकाउंटेंट, मैनेजर व अन्य कर्मियों के घर बलिया के बयासी, नया भोजपुर, खरहाटांड़, दवनपुरा व बक्सर के जासो में भी छापेमारी की. सूत्रों की मानें तो आईटी टीम का जांच कार्यक्रम 12 दिनों का था, लेकिन वे जांच अभियान दो दिनों में ही पूरी कर वापस लौट गए. इस दौरान टीम विधायक निजी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बैंक खातों का वित्तीय लेन-देन, नगद कैश, आभूषण, जमीन व अन्य कार्यों से जुड़े दास्तावेज के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसके सत्यता की जांच की. बताया जाता है कि जांच के दौरान टीम को कुछ नगद कैश भी मिले, जिसे व्यवसाय का पैसा बताया गया. हालांकि, जांच के दौरान खामियां क्या मिली, इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की.

 

 

बक्सर न्यूज़ डेस्क