Madhubani भूमिहीन परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में बनेगा मल्टी स्टोरी भवन

Madhubani भूमिहीन परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में बनेगा मल्टी स्टोरी भवन
 
Madhubani भूमिहीन परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में बनेगा मल्टी स्टोरी भवन

बिहार न्यूज़ डेस्क भूमिहीन पात्र परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी भवन बनेगा.  समाहरणालय में सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने यह जानकारी दी. उन्होंने समीक्षा के दौरान शहरी भूमिहीन पात्र परिवारों के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी भवन निर्माण को लेकर सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को भूमि चिह्नित कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि मधुबनी नगर निगम सहित सभी नगर निकाय अधिक से अधिक सोख्ता निर्माण के साथ-साथ निजी मकानों में भी रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रोत्साहित करें ताकि अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन किया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले गर्मी के मौसम में नगर निगम के कई वार्डो में जलस्तर काफी नीचे चला गया था. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी नगर निकायों में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चल रही योजनाओं को समय से पूर्ण करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल संचयन के लिए लोगों को भी प्रोत्साहित करें. वर्षा जल संरक्षण को लेकर सभी नगर निकाय लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें. सभी छूटे हुए घरों को नल-जल योजना से आच्छादित करें.जिलाधिकारी सभी नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वार्डो में नली-गली योजना को तेजी के क्रियान्वित कर पूर्ण करें. प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्व निधि योजना के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि हर हाल में प्रतिमाह प्रगति दिखनी चाहिए. बैठक में नगर निगम आयुक्त अनिल चौधरी सहित सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

निर्माण के प्राक्कलन की हो रही अनदेखी

एनएच 227 से जुड़ी दोनवारी पथलगाढ़ा जानकीनगर की प्रधानमंत्री सड़क की हालत जर्जर है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पथलगाढ़ा- दोनवारी वाया नेपाल जाने वाली इस मुख्य सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं.गागन नदी के बाढ़ के पानी से कई स्थानों पर सड़क टूट गई है.

सड़क पर आवागमन जानलेवा होते जा रहा है. सड़क जर्जर होने के कारण साईकिल व बाइक सवार के साथ-साथ पैदल चलने वाले लोग भी चोटिल होते रहते हैं. पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने प्रधानमंत्री व स्थानीय सांसद राम प्रीत मंडल को मेल भेज कर उक्त सीमावर्ती सड़क को मोटरेबल बनाने की मांग की है.

 

मधुबनी  न्यूज़ डेस्क