Gaya बहेड़ी बाजार के महावीर चौक पर रोजाना लगता है महाजाम

Gaya बहेड़ी बाजार के महावीर चौक पर रोजाना लगता है महाजाम
 
Gaya बहेड़ी बाजार के महावीर चौक पर रोजाना लगता है महाजाम

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड, अंचल, थाना व नगर पंचायत सहित कई अन्य सरकारी संस्थानों के मुख्यालय स्थित बहेड़ी बाजार के महावीर जी चौक पर प्रतिदिन  से  घंटों के लिए महाजाम लग जाता है. जिसके कारण वैशाख मास की चिलचिलाती धूप व तेज पछुआ हवा के कारण महाजाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बहेड़ा - रोसड़ा व लहेरियासराय - कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क के चौराहा बहेड़ी के महावीर जी चौक होकर प्रतिदिन  पहिये , पहिये, पहिये एवं भारी सवारी व मालवाहक गाड़ियाँ हजारों की संख्या में गुजरती है.अधिक वाहनों के परिचालन व सड़कों के अतिक्रमित रहने के कारण लोगों को महाजाम में फंसने के लिए बाध्य होना पड़ता है.इस महाजाम में उमस भड़ी गर्मी से खासकर मोटरसाइकिल सवार बेहोश भी हो जाते हैं. एम्बुलेंस को भी बराबर इस महाजाम का सामना करना पड़ता है.कभी कभी महाजाम के कारण पूरे बाजार का जनजीवन ठप पड़ जाता है.प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी गाड़ी के साथ महाजाम का सामना करना पड़ता है.उक्त चौक पर छोटे छोटे दुकानदार टैम्पू व बसों में सवारी चढ़ाने के लिए रोक देने के कारण जाम लग जाता है.इस जाम के कारण आम जनो के अतिरिक्त छात्र, शिक्षक, सरकारी सेवक व रोगियों को अधिक दिक्कतें होती है.बाजार के नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज लाल देव,उप मुख्य पार्षद कनक चौधरी,दवा व्यवसायी मो॰ मंजूर आलम, मखाना व्यवसायी राजकुमार महतो,पेट्रोल डीजल व्यवसायी बहादुर ठाकुर, दर्जी मो सफिक, सब्जी विक्रेता जगदीश महतो, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिवेणी पासवान, सैलून संचालक शत्रुघ्न ठाकुर व कपड़ा धुलाई करने वाले शंकर साफी का कहना है कि इस जाम के कारण लोगों का इस चौक से आना जाना काफी दुश्वार हो गया है. इस बीच मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, जिलाधिकारी व कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल दरभंगा को पत्र लिखकर मांग की है कि बहेड़ी बाजार को महाजाम से मुक्ति के लिए स्वीकृत बाईपास का निर्माण कार्य अविलंब कराया जाय.

ज्ञातव्य हो कि 98करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत 6 किलोमीटर लम्बी इस बाईपास सड़क के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने राशि आवंटित कर रखी है.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क