Motihari 2025 तक वाशिंग पिट का निर्माण कार्य करें पूरा

Motihari 2025 तक वाशिंग पिट का निर्माण कार्य करें पूरा
 
Motihari 2025 तक वाशिंग पिट का निर्माण कार्य करें पूरा

बिहार न्यूज़ डेस्क  मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने जीवाधारा सहित अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चल रहे निर्माण कार्य को देखा. व अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

इस दौरान मंडल प्रबंधक ने जीवधारा स्टेशन पर बन रहे वाशिंग पिट का निरीक्षण किया. यह कार्य हर हाल में 2025 में पूरा करना है. इसके लिए दिशानिर्देश दिया गया है. साथ ही दो लेन रेल और बनाना है. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. कहा कि साथ ही भवन के लिए भूमि को अविलंब चिन्हित कर भवन कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है.

बताया जाता है कि जीवधारा रेलवे स्टेशन पर करीब 49 करोड़ की लागत से बनने वाले वाशिंप पीट के निर्माण कार्य मे तेजी आयी है. जलभराव वाले भाग में मिट्टी भराई हो जाने से कार्य में गति आयी है. नई वाशिंग लाईन, नाला व साइड वॉल का निर्माण शुरू हुआ है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार, निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा होगा. निर्माण कार्य बेगूसराय की ज्योति कंस्ट्रक्सन एण्ड इंजीनियरिंग कंपनी करा रही है. इसके बाद बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन खुलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.

मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पंकज कुमार, डीवीजनल सीनियर सीगंल इंजीनियर, ऐके मिश्रा सहायक मंडल इंजीनियर, अभिषेक मंडल परिचायक प्रबंधक, ओमप्रकाश सिह सिनीयर सेक्शन इंजीनियर, बिनोद कुमार यातायात निरीक्षक मोतिहारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

बनजरहा में नवविवाहिता का शव घर से बरामद

. कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बनजरहा गांव से एक नवविवाहिता का शव पुलिस ने  बरामद किया है. मृतका वशीमा खातुन 20 वर्ष बनजरहा निवासी मो.अनीस की पुत्री है. मृतका की शादी गांव के ही मो.लोकमान के पुत्र असगर से वर्ष 2023 के अगस्त माह में हुई थी.

असगर के परिजनों ने बताया कि सुबह जब घर का गेट नहीं खुला तो वह गेट तोड़कर अंदर गये जहां वह फंदे से लटकी मिली. इधर लड़की के परिजनों ने पुलिस के समक्ष दहेज के लिए हत्या की आशंका जताई है. मृतका का पति असगर परदेश मे रहकर काम करता है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि मृतका का शव बिस्तर पर रखा मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के गले पर फंदे का निशान है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. परिजन अभी थाने पर कोई आवेदन नहीं दिया है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क