Nalanda चार महीने में मेडिकल कॉलेज में तैयार होगी नई इमरजेंसी

बिहार न्यूज़ डेस्क एसकेएमसीएच में कमिश्नर सरवणन एम की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें पुराने एजेंडे सहित नए एजेंडे पर चर्चा हुई. इस दौरान कमिश्नर ने बीएमएसआईसीएल को चार महीने में 150 बेड की नई इमरजेंसी तैयार करने का निर्देश दिया. इसके लिए एजेंसी को ही जगह चिह्नित करनी है. इसके अलावा 30 बेड की आईसीयू भी जल्द बनाने को कहा.
बैठक में एसकेएमसीएच ओपी पुलिस को सख्त हिदायत दी गई कि वह अस्पताल परिसर में बिचौलियों के प्रवेश को रोकें. बैठक में अतिक्रमण को हटाकर वहां पौधरोपण करने को कहा गया. आयुक्त ने अस्पताल अधीक्षक को अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ नियमित बैठक करने तथा उनके बीच कार्य का आवंटन कर समयबद्ध तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं में आवश्यक सुधार एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजर को रोगी कल्याण समिति का कंट्रोल रूम संचालित कर अस्पताल की जरूरत को सूचीबद्ध करने तथा फॉलोअप कर समाधान करने को कहा. आयुक्त के सचिव को अस्पताल का साप्ताहिक दौरा कर कार्य में सतत एवं प्रभावी प्रगति लाने का निर्देश दिया.
उन्होंने अगली बैठक में आंकड़ा के साथ स्पष्ट एवं ठोस पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. इसमें बैठक का बिंदुवार एजेंडा, बिंदुवार अनुपालन, सपोर्टिंग दस्तावेज एवं विभागीय दिशा-निर्देश का स्पष्ट उल्लेख करने को कहा. उन्होंने अस्पताल में जरूरत के अनुसार बांछित सभी आवश्यक सुविधा रखने को कहा. मौके पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. विभा कुमारी, आयुक्त के सचिव अब्दुल हामिद सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
नालंदा न्यूज़ डेस्क