Buxar हत्या का कारण तलाश रही पुलिस, पुलिस लूट समेत अन्य बिंदुओं पर कर रही जांच, सजौर से जा रहा था भागलपुर
बिहार न्यूज़ डेस्क मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास रोड पर की रात ट्रैक्टर चालक की हत्या क्यों हुई, इसकी सच्चाई पता करने में पुलिस जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में हत्या में किसी भी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस इस मामले में लूट समेत अन्य बिंदुओं पर जांच में जुट गई है.
पुलिस को मौके से कोई खोखा भी बरामद नहीं हुआ है. जिस जगह घटना हुई है वहां पर काफी खून बिखरा हुआ है. उससे कुछ ही दूरी पर एक टेलर बालू गिरा हुआ था. मृतक के भाई धर्मवीर ने बताया कि उन लोगों को पुलिस से जानकारी मिली कि संतोष को पैर में गोली लगी है. अस्पताल आने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है. उसे पीठ में गोली लगी है. परिजनों ने बताया कि वह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खुर्द चिरैया गांव निवासी सिट्टू कुमार का ट्रैक्टर चलाता था. रात को वह अपने अन्य साथियों के साथ सजौर इलाके से बालू लेकर भागलपुर शहर की तरफ जा रहा था. इसी बीच बाईपास में घटना हुई है.
लूटपाट व फायरिंग की शिकायत की
थाना क्षेत्र के दिलदारपुर निवासी राजू महतो ने शाम नाथनगर थाना पहुंचकर चार नामजद सहित अन्य अज्ञात पर लूटपाट व गोली फायरिंग करने की लिखित शिकायत की है. नाथनगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
रुपये गबन का आरोपित गिरफ्तार मधुसूदनपुर पुलिस ने मनियारपुर निवासी चंद्रशेखर सिंह को बैंक का एक लाख रुपये गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बक्सर न्यूज़ डेस्क