Rohtas धनरुआ वर्चस्व के लिए दो गुटों में12 राउंड फायरिंग

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के चकजोहरा गांव में की रात दो गुटों में वर्चस्व को लेकर 12 राउंड फायरिंग हुई. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत फैल गई. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर झ्रउधर भागने लगे . हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के बदमाश भाग गए. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक और दो खोखा बरामद हुआ है. धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार ने बताया कि बरामद बाइक की जांच कर आरोपितों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में गोलीबारी करने वाले दोनों गुटों की ओर से अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस ने खुद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है. उक्त गांव में पहले भी दोनों गुटों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी.
लिवर कैंसर का होगा सुरक्षित इलाज
महावीर कैंसर संस्थान में नई तकनीक (डीआईबीएच) से कैंसर का इलाज होगा. संस्थान का रेडियोथेरेपी विभाग ने बिहार में पहली बार डिप इंस्पायरेटरी ब्रिथ होल्ड (डीआईबीएच) रेडियोथेरेपी तकनीक और गेटेड रेडियोथेरेपी की शुरुआत की है.
महावीर कैंसर संस्थान के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने कहा कि नयी डीआईबीएच तकनीक के माध्यम से फेफड़े, स्तन, लिवर और कई अन्य कैंसर मरीजों का बहुत सटीक और सुरक्षित इलाज संभव होगा. इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हृदय, फेफड़े और लीवर को कम-से-कम डोज मिलने से मरीजों को रेडिएशन की कम से कम विषाक्तता का सामना करना पड़ेगा. यह महावीर कैंसर संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और कैंसर मरीजों के इलाज में एक नयी क्रांति की शुरुआत है. संस्थान के रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख और एसोसिएट निदेशक डॉ. विनीता त्रिवेदी ने कहा कि कैंसर मरीजों के इलाज एवं उनके हित में आये दिन नयी क्रांति की खोज करके उनको सुविधा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होगी. संस्थान के निदेशक (प्रशा) डॉ. बी सन्याल एवं चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीषा सिंह ने कहा कि संस्थान के सभी प्रमुख विभाग मरीजों के इलाज की दिशा में नयी-नयी उपलब्धि हासिल करते रहते हैं जिससे हमें काफी प्रसन्नता मिलती है और हम अपने चिकित्सकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहते हैं.
रोहतास न्यूज़ डेस्क