Rohtas पागल कुत्तों के झुंड ने भेड़ के दो दर्जन बच्चों को बनाया निवाला

Rohtas पागल कुत्तों के झुंड ने भेड़ के दो दर्जन बच्चों को बनाया निवाला
 
Rohtas पागल कुत्तों के झुंड ने भेड़ के दो दर्जन बच्चों को बनाया निवाला

बिहार न्यूज़ डेस्क कोचस स्थित गंगावलिया वन के समीप कोरीगांव मोड़ पर  की रात पागल कुत्तों के झुंड ने दो दर्जनों भेड़ों के बच्चों को निवाला बना दिया तथा एक दर्जन भेडों को काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया .

जख्मी भेड़ों का इलाज पशु चिकित्सकों की टीम कर रही है. घटना केसंबंध में बताया जाता है कि कोचस निवासी चिरकुट पाल अपनी भेड़ो के साथ कोरी गांवा मोड़ के समीप खेत में भेड़ों के साथ रात में रखवाली कर रहे थे. इसी बीच 12 बजे रात में पागल कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला बोल दिया. जिसमें दो दर्जन से अधिक भेड़ों को नोंच कर मार डाला और उन्हें चट कर गए. जबकि एक दर्जन जख्मी भेड़ो को बचाने में गड़ेरिया कामयाब रहा. चिरकुट पाल ने बताया कि वह रात में अपने एक सौ भेड़ों को लेकर खेत में रखवाली कर रहा था. इसी बीच काफी संख्या में कुत्तों के झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया. अकेला होने की वजह से उनकी रक्षा नहीं कर सका. उसने बताया कि दो दर्जन से अधिक भेड़ों के बच्चे गायब हैं तथा एक दर्जन जख्मी हैं.

पशुपालन पदाधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने एक दर्जन जख्मी भेड़ो का इलाज किया जा रहा है. उन्हें रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है. जो खतरे से बाहर हैं.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क