Rohtas राज्य सरकार ने19 वर्षों में बनाए 1874 पुल जदयू

Rohtas राज्य सरकार ने19 वर्षों में बनाए 1874 पुल जदयू
 
Rohtas राज्य सरकार ने19 वर्षों में बनाए 1874 पुल जदयू

बिहार न्यूज़ डेस्क  बिहार में वर्ष 1975 से 2005 तक कुल 230 पुल बने थे. वहीं, नीतीश सरकार के 19 वर्षों में अकेले बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 1874 पुल बनाए हैं. ग्रामीण कार्य विभाग के पुल अलग हैं. जदयू प्रवक्ताओं ने  पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में ये बातें कहीं. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किया कि वह बताएं कि राजद के शासन में राज्य में कितने पुल बनाए गए थे?

पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार, हिमराज राम और मनीष यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव पुलों पर अनर्गल प्रलाप कर रूदाली बने हुए हैं. उन्हें किसी घटना की सच्चाई से कोई मतलब नहीं है. राजद और कांग्रेस के नेता बिहार की नकारात्मक छवि पेश करना चाहते हैं. प्रवक्ताओं ने कहा कि बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का ना तो स्पैन गिरा और ना ही पुल गिरा, फिर भी विपक्ष के नेताओं ने अनर्गल आरोप लगाना शुरू कर दिया है. प्रवक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है कि नेता प्रतिपक्ष सड़क मार्ग से ‘कार्यकर्ता संवाद यात्रा’ कर रहे हैं और उसी गाड़ी में खाना भी खा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को नीतीश कुमार का धन्यवाद करना चाहिए कि इनके गृह जिला में उन्होंने 43 पुलों का निर्माण कराया.

जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को मिला टास्क

जदयू ने मिशन 2025 की तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में  जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई एवं निचले स्तर तक संगठन की मजबूती के लिए रूपरेखा तैयार की गई. वहीं, प्रकोष्ट अध्यक्षों-प्रभारियों को टास्क भी सौंपे गये. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद थे.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क