Rohtas आधार बनाने को 10-10 विद्यालयों को टैग करने का निर्देश

Rohtas आधार बनाने को 10-10 विद्यालयों को टैग करने का निर्देश
 
Rohtas आधार बनाने को 10-10 विद्यालयों को टैग करने का निर्देश

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 18 आयु वर्ष तक के छात्रों का आधार कार्ड बनाना है. ताकि सरकार द्वारा चलायी जाने वाली प्रोत्साहन योजाओं का लाभ उन्हें मिल सके. जिसे लेकर जिले के विभिन्न प्रखडों में वर्तमान में 31 आधार केंद्र बनाए गए हैं. उक्त आधार केंद्रों से 10-10 विद्यालयों को टैग किया गया है. ताकि सभी छात्रों का शत प्रतिशत आधार कार्ड बना जाए. वर्तमान तक जिले के 19 प्रखंडों के 31 विद्यालयों में स्थित आधार केंद्रों पर 16175 बच्चों के आधार कार्ड बनाया जा चुका है. वहीं विभाग द्वारा शेष बच्चों का भी शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले जिले के सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों को विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है. ऐसें में योजना के लाभ में कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो. जिसे लेकर आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. साथ हीं आधार कार्ड की मदद से डीबीटी के माध्यम से योजना की राशि सीधे लाभुक छात्रों के खाते में भेजने में भी सुविधा होगी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विद्यालय में आधार की अनिवार्यता को लेकर आधार कार्ड बनाने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा छोड़नी पड़ती थी. वहीं आधार कार्ड सेंटर पर घंटों कतार में खड़ा होकर अपना इंतजार करना पड़ता था. जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में ही आधार कार्ड बनाने की योजना बनाई थी. आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा विभाग द्वारा चयनित एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी चयनित एजेंसी के कर्मी को ही दी गई है. 31 विद्यालयों में कार्यरत है आधार सेंटर जिले के 19 प्रखंडों में 31 विद्यालयों में आधार कार्ड बनाने की प्रकिया शुरू हो गई है. जिसमें करगहर प्रखंड में उच्च विद्यालय करगहर व प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय करगहर, काराकाट प्रखंड में उच्च विद्यालय बुढ़वल व रामरूप प्लस टू स्कूल गोड़ारी, कोचस प्रखंड में जीपीएच प्लस टू उच्च विद्यालय व प्लस टू उच्च विद्यालय कोचस, बिक्रमगंज प्रखंड में श्रीडण्डी रामा स्वामी आदर्श उच्च विद्यालय कस्तर व व उच्च विद्यालय बिक्रमगंज, शिवसागर प्रखंड के श्रमती नागवी कुलदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय में आधार कार्ड सेंटर संचालित है. वहीं डेहरी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर व रमा रानी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिनारा प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय तेनुवज व बलदेव प्लस टू उच विद्यालय, राजपुर प्रखंड के सौंडिक उच्च विद्यालय राजपुर व जगजीवन उच्च विद्यालय विष्णुपुर, संझौली प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व केके उच्च विद्यालय, सासाराम प्रखंड के शेरशाह सूरी प्लस टू विद्यालय व श्रीशंकर प्लस टू विद्यालय तकिया, दावथ प्रखंड के प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय आदि शामिल हैं.

चेनारी प्रखंड के रामदुलारी गंगा प्लस टू उच्च विद्यालय, नासरीगंज प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय व प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय नासरीगंज, नोखा प्रखंड के उच्च विद्यालय गढ़नोखा व बुढ़न चौधरी स्मारक उच्च विद्यालय नोखा, नौहट्टा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय नौहट्टा व उच्च माध्यमिक विद्यालय बौलिया और अकोढ़ीगोला प्रखंड के उच्च विद्यालय प्रेमनगर व कन्या उच्च विद्यालय मथुरापुर शामिल हैं. जहां आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है.

 

रोहतास न्यूज़ डेस्क