Siwan जमीन अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश

Siwan जमीन अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश
 
Siwan जमीन अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रखंड मुख्यालय रोह के अंबेडकर चौक स्थित अंबेडकर पुस्तकालय की जमीन को भूमि सुधार उपसमाहर्ता रजौली ने अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश दिया है. रोह निवासी सरोज कुमार चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों ने भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवेदन देकर पुस्तकालय की जमीन स्थानीय राजो सिंह एवं सुजीत कुमार साव द्वारा अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की थी.

आवेदन के साथ अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा के पत्रांक 422/रा दिनांक 13 फरवरी भी संलग्न किया गया. जिसमें बताया गया कि रोह थाना नंबर 586, खाता नंबर 1398, खेसरा संख्या 3469, रकवा 5 डिसमिल भूमि अंबेडकर पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए आवंटित है. उस भूमि पर रोह ग्राम निवासी राजो सिंह एवं सुजीत कुमार द्वारा जबरन अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है. इस संबंध में रोह के तत्कालीन सीओ पुनीत कौशल को पुस्तकालय की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आवेदन दिया गया था. प्रासंगिक पत्र में यह भी अंकित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के ज्ञापांक 148 दिनांक .1. एवं ज्ञापांक 176 दिनांक 28.1. द्वारा भी तत्कालीन अंचल अधिकारी को अंबेडकर पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देशित किया गया. किंतु बार-बार पत्र व मोबाइल पर निर्देश दिए जाने के बावजूद अंचल अधिकारी पुनीत कौशल द्वारा उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटाने हेतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया. एलआरडीसी ने अपने पत्र में रोह सीओ को भूमि का स्वयं निरीक्षण कर अतिक्रमण होने की स्थिति में अंबेडकर पुस्तकालय की 5 डिसमिल जमीन पर विधिवत अतिक्रमण वाद चलाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा है. कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन सात दिनों के अंदर एलआरडीसी कार्यालय रजौली को भेजने को कहा है.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क