Munger आईआईटी गेट में सहरसा के सुमन को 9 अंक मिला

Munger आईआईटी गेट में सहरसा के सुमन को 9 अंक मिला
 
Munger आईआईटी गेट में सहरसा के सुमन को 9 अंक मिला

बिहार न्यूज़ डेस्क  स्टेटिस्टिक्स विषय के आईआईटी परीक्षा में सुमन कुमार ने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल करने में सफलता पाई है. सुमन कुमार की प्रारंभिक शिक्षा सहरसा से हुई है. वह सहरसा के इटहरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने स्नातक पटना साइंस कॉलेज से स्टेटिस्टिक्स विषय से ही किया.

वर्तमान में सुमन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सांख्यिकी और कम्प्यूटर अनुप्रयोग विभाग से एमएससी स्टेटिस्टिक्स के तृतीय सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं. वह प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर में भी विश्वविद्यालय में टॉपर रहे हैं. इस साल गेट परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान ने आयोजित की थी उन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके पूरे विश्वविद्यालय का नाम बढ़ाया है. विभागाध्यक्ष और विभाग के शिक्षकों ने भी उन्हें सफलता पर बधाई दी. उन्होंने बताया कि उनके पिता जय प्रकाश भगत किसान और शिक्षक हैं. माता का नाम रेणु देवी गृहणी हैं. विभागाध्यक्ष प्रो . निसार अहमद ने बताया कि सुमन को स्टेटिस्टिक्स विषय को लेकर काफी अभिरुचि है. उन्होंने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी द्वारा आयोजित गेट परीक्षा को उत्तीर्ण कर हमलोगों को गौरवान्वित किया है.

सुमन का कहना है कि सरकारी नीतियों में संसोधन के लिए भारतीय सांख्यिकी सेवा एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है हालांकि पीएचडी करना उनकी पहली प्राथमिकता है.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क