Madhubani वैष्णो दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी
बिहार न्यूज़ डेस्क झंझारपुर के अररिया गांव स्थित वैष्णो दुर्गा मंदिर में रात दो नकाबपोश युवकों ने गेट का ताला काटकर लाखों रुपए के सोना-चांदी के आभूषण चुरा लिये. सुबह जब मंदिर की सफाई करने के लिए पुजारी राम कृपाल झा को तब चोरी की जानकारी हुई. गेट का ताला टूटा हुआ था और मां दुर्गा की मूर्ति के शृंगार के लिए पहनाए गए सोने-चांदी के गहन गायब थे.
मां दुर्गा के चांदी का मुकुट, पायल, सोने का टीका, बाली सहित अन्य आभूषण की चोरी हुई है. इसकी जानकारी तत्काल अररिया संग्राम थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बलबंत कुमार पुलिस बल के साथ मंदिर पंहुचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी.
कुछ देर के बाद झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार और एफएसएल व टेक्निकल टीम भी वहां पंहुच गई. एफएसएल टीम मंदिर के अंदर व बाहर स्थित कुछ फुट प्रिंट का नमूना उठाया है. मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश युवकों को मंदिर में घुसते तथा निकलते पाया गया है.
अररिया संग्राम के थानाध्यक्ष बलबंत कुमार ने बताया कि मामले की हर तरह से जांच की जा रही है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. वहीं डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि घटना का खुलासा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा.
जिले में 238 लोगों की हुई गिरफ्तारी
जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 238 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न थानों की पुलिस अलग-अलग छापेमारी कर 227 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. शराब कांड एवं हत्या के प्रयास में नामजद लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य मामलों में नामजद लोगों की गिरफ्तारी हुई. एसपी ने बताया कि पुलिस के इस कार्रवाई में 227 वारंट का निष्पादन हुआ. 13 कुर्की वारंट का भी निष्पादन किया गया. 641लीटर शराब जब्त किया.
वाहन चेकिंग में 2 लाख का काटा चालान
. बीती रात ट्रैफिक पुलिस एवं जिले के विभिन्न थानों की पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कई वाहन चालक पकड़े गए. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 130 वाहन चालकों को 2 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना ई चालान के माध्यम से काटा गया. पांच बाइक जब्त किया गया. एक कार एवं दो लाउडस्पीकर जब्त किया गया.
मधुबनी न्यूज़ डेस्क