अगर 45 साल में होना है रिटायर और चाहिए 1 करोड़ का फंड तो जान लें इन्वेस्टमेंट का पूरा गणित

अगर 45 साल में होना है रिटायर और चाहिए 1 करोड़ का फंड तो जान लें इन्वेस्टमेंट का पूरा गणित
 
अगर 45 साल में होना है रिटायर और चाहिए 1 करोड़ का फंड तो जान लें इन्वेस्टमेंट का पूरा गणित

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,अगर आप अर्ली रिटायरमेंट की सोच रहे हैं तो आपको इसकी प्लानिंग भी काफी जल्दी शुरू करनी चाहिए. नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) एक ऐसा ऑप्‍शन है, जिसके जरिए आप जल्दी निवेश शुरू कर एक बड़े रिटायरमेंट फंड के साथ-साथ मंथली पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं. अगर आपकी उम्र 25 साल है, तब भी आप NPS में निवेश कर 1 करोड़ एकमुश्‍त फंड और करीब 33 हजार मंथली पेंशन की प्लानिंग कर सकते हैं. ये सब आप 45 साल की उम्र में रिटायरमेंट के हिसाब से प्लान कर सकते हैं. आइए समझते हैं कैसे?

कैसे करें इसकी प्लानिंग
अगर निवेशक की उम्र 25 साल है और वह इस स्‍कीम में निवेश शुरू करता है और वह अगले 20 साल तक यह रेगुलर करता है. अगर उसने 1 करोड़ एकमुश्‍त रिटायरमेंट फंड और 30 हजार से ज्‍यादा मंथली पेंशन का टारगेट रखा है, तो 22,000 मंथली कंट्रीब्‍यूशन करना होगा. 

NPS: एन्युटी की रकम से मिलती है पेंशन

NPS में अगर आप 40 फीसदी एन्‍युटी लेते हैं (मिनिमम इतना रखना जरूरी है) और एन्‍युटी रेट 6 फीसदी सालाना है, तो रिटायरमेंट बाद आपको 1.01 करोड़ रुपए एकमुश्‍त मिलेंगे और 67.38 लाख रुपए एन्‍युटी में चले जाएंगे. अब इसी एन्‍युटी की रकम से आपको हर महीने 33 हजार रुपए से ज्‍यादा की पेंशन मिलेगी. एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा रखेंगे आपको पेंशन उतनी ज्‍यादा मिलेगी.