अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में जरूर शामिल कीजिये इंश्‍योरेंस? इन 5 वजहों से नहीं होगा पछतावा

अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में जरूर शामिल कीजिये इंश्योरेंस? इन 5 वजहों से नहीं होगा पछतावा
 
अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में जरूर शामिल कीजिये इंश्‍योरेंस? इन 5 वजहों से नहीं होगा पछतावा

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,बीमा सिर्फ आपको और परिवार को सुरक्षा कवर ही नहीं देता, बल्कि ये आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो को भी मजबूत बनाने का काम करता है. बीते कुछ समय में लोगों को इसकी अहमियत काफी समझ में आई है और अब लोग इंश्‍योरेंस को अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो का हिस्‍सा बना रहे हैं. अगर आपके दिमाग में इंश्‍योरेंस को लेकर किसी तरह का कोई कन्‍फ्यूजन है तो यहां जान लीजिए वो 5 वजह, जिसके बाद आपको ये समझ में आ जाएगा कि आपके फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में ये क्‍यों शामिल होना चाहिए.

1. जोखिम से सुरक्षा 
बीमा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको जीवन के अनिश्चित खतरों से बचाता है. चाहे वो सेहत से जुड़ा खर्च हो, जीवन की सुरक्षा हो या आपके घर और गाड़ी की सुरक्षा, बीमा आपके आर्थिक नुकसान को कम करता है. जीवन बीमा (Life Insurance) आपके न रहने पर आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है.
स्वास्थ्य बीमा मेडिकल इमरजेंसी में काम आता है.

2. लंबी अवधि की बचत और निवेश 
बीमा योजनाएं सिर्फ जोखिम से सुरक्षा ही नहीं देतीं, बल्कि वे निवेश का विकल्प भी प्रदान करती हैं. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) जैसी योजनाएं बाजार आधारित रिटर्न देती हैं. एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan) आपको एक तय अवधि के बाद अच्छा रिटर्न देता है.

3.  टैक्‍स सेविंग 
बीमा योजनाओं में निवेश करने से आप टैक्स में भी बचत कर सकते हैं. जैसे धारा 80C के तहत जीवन बीमा प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलती है. वहीं धारा 80D के तहत स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर छूट पाई जा सकती है.

4. रिटायरमेंट की तैयारी 
रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम स्रोत की जरूरत होती है. Pension Plans के जरिए रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. एन्युटी प्लान (Annuity Plan) रेगुलर आय का जरिया बनता है. एन्युटी एक इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट है, जिसमें आपके और बीमा कंपनी के बीच एक तरह का कॉन्‍ट्रैक्‍ट होता है. इसमें व्‍यक्ति को एकमुश्‍त निवेश करना होता है. भविष्‍य में आपको इसके बदले मासिक, तिमाही या वार्षिक रूप से भुगतान किया जाता है. एन्‍युटी का इस्‍तेमाल रिटायरमेंट पोर्टफोलियो के हिस्से के तौर किया जाता है. इसमें जब तक आप जीवित रहते हैं, तब तक आपको निश्चित आय मिलती है.

5. परिवार की आर्थिक सुरक्षा 
लाइफ इंश्योरेंस आपके जीवन को कवरेज देने का काम करता है और आपके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसमें एक व्‍यक्ति और इंश्‍योरेंस प्रोवाइडर के बीच एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट होता है. इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के मुताबिक अगर इंश्योर्ड व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होती है और उसमें उसकी मृत्यु हो जाती है, तो इंश्योरेंस कंपनी की ओर से उसके नॉमिनी या परिवार के सदस्‍यों को आर्थिक मदद के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाती है यानी ये उस समय में आपके परिवार का मददगार बनता है, जब उन्‍हें सबसे ज्‍यादा पैसों और सपोर्ट की जरूरत होती है. लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान कई तरह के होते हैं और उसी हिसाब से कवरेज प्रदान करते हैं.