'35 बॉडी गार्ड्स, 11 जवान और...' Salman Khan की सिक्योरिटी में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जाने भाईजान के सुरक्षा घेरे की पूरी डिटेल
गॉसिप न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा का मुद्दा गरमाता जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार मिल रही धमकियों के बाद पुलिस ने कड़ी तैयारी कर ली है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उनकी सुरक्षा इतनी कड़ी कर दी गई है कि कोई परिंदा भी पार नहीं जा सकता। सलमान खान के घर के बाहर दर्जनों कैमरे लगाए गए हैं और एक्टर को तीन लेयर की सुरक्षा में रखा गया है। आइए आपको बताते हैं सलमान खान की सुरक्षा के 12 बड़े प्वाइंट। आखिर पुलिस और प्रशासन किस तरह से एक्टर की सुरक्षा कर रहा है।
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दशहरे की रात 9.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह सलमान खान के अच्छे दोस्त और करीबी थे। इस हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली थी। लेकिन इस बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस बात से साफ इनकार किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान के करीबी होने से कोई लेना-देना है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान को फिर मिली धमकियां
शुक्रवार को ही सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास एक मैसेज आया जिसमें 5 करोड़ रुपये की मांग की गई और कहा गया कि वे सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे। अब इस मैसेज की भी जांच चल रही है। वहीं, अप्रैल 2024 में 'दबंग' एक्टर के घर गैलेक्सी के बाहर फायरिंग हुई थी। आइए अब आपको बताते हैं कि इन तमाम धमकियों के बीच सलमान खान को किस तरह की सुरक्षा मिली हुई है।
सलमान खान की सुरक्षा से जुड़ी 10 बड़ी बातें
1- सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसमें 11 जवान तैनात किए गए हैं। 2. 11 सुरक्षाकर्मियों में से 4 प्रशिक्षित कमांडो हैं जो हर तरह के हथियार चलाने में माहिर हैं।
3- सुरक्षा में तैनात गार्ड के पास आधुनिक पिस्तौल, अत्याधुनिक एमपी फाइव गन (जो जेड प्लस सुरक्षा में शामिल गार्ड के पास होती हैं) के साथ ही एके 47 जैसे हथियार भी होते हैं।
4. सलमान की सुरक्षा में शामिल पुलिस कर्मी दूसरे घेरे में होते हैं, इसके अलावा करीब 35 निजी बॉडी गार्ड भी सलमान की सुरक्षा करते हैं। ये सभी गार्ड सलमान के निजी सुरक्षा गार्ड शेरा की निगरानी में हैं।
5. सलमान का निजी सुरक्षा गार्ड क्षेत्र उनके सबसे करीब रहता है और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराता है, यानी सलमान की कुल सुरक्षा तीन लेयर में है।
6. जरूरत पड़ने पर निजी सुरक्षा गार्ड की संख्या भी बढ़ाई जाती है।
7- इसके अलावा, जिस थाने की सीमा में सलमान खान शूटिंग करते हैं या किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, वहां की स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा घेरे में शामिल होती है।
8- सलमान के बॉडीगार्ड शेरा सलमान की लोकेशन की जानकारी स्थानीय पुलिस से शेयर करते हैं, जिसके बाद स्थानीय पुलिस उनके पहुंचने से पहले लोकेशन को सुरक्षित कर लेती है।
9- सलमान के घर के बाहर 25 से ज्यादा हथियारबंद पुलिसकर्मी 24 घंटे मौजूद रहते हैं।
10- सलमान खान के साथ काफिले में 8-9 गाड़ियां होती हैं, जिनमें से 4 गाड़ियां पुलिस की होती हैं। वह खुद बुलेटप्रूफ गाड़ी में सफर करते हैं।
11- सलमान को किसी भी जगह पहुंचने के तुरंत बाद अपनी कार से उतरने की इजाजत नहीं है। वह लोकेशन पर मौजूद सुरक्षा कमांडो से हरी झंडी मिलने के बाद ही अपनी कार से बाहर निकल सकते हैं
12- सलमान खुद 32 कैलिबर की पिस्तौल रखते हैं, जिसका लाइसेंस उन्हें कुछ समय पहले मुंबई पुलिस ने दिया था।