14 साल बाद फिर शुरू होगा मौत का का खूनी खेल, रिलीज़ हुआ Final Destination 6 का भयानक टीजर

हॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - फाइनल डेस्टिनेशन एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसके दुनियाभर में चाहने वाले हैं। यह सीरीज मर्डर पर आधारित है जिसके अब तक 5 पार्ट रिलीज हो चुके हैं। फैंस लंबे समय से छठे पार्ट पर नजर गड़ाए हुए हैं। दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने फ्रेंचाइजी के छठे पार्ट का टीजर शेयर कर दिया है। फिल्म का पहला क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर।
मौत का कोहराम देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी
ट्रेलर की शुरुआत एक टैटू शॉप से होती है। टीजर में एक लड़का नजर आ रहा है जिसके हाथ पर टैटू बना हुआ है। फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस स्टेफनी (कैटिलिन सांता जुआना) पर फोकस करती है। उसका एकमात्र मकसद उस शख्स को ढूंढना है जो शायद मौत के चक्र को रोक सके। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। टीजर के आखिर में बताया गया है कि इस परिवार को मौत तोहफे में मिल गई है। हर किसी की मौत निश्चित है और मौत का समय भी। लेकिन अगर किसी की किसी वजह से इस समय मौत नहीं होती है तो क्या होगा? एक बार फिर एक्टर फिल्म में इन सवालों के जवाब तलाशते नजर आएंगे।
कब रिलीज होगी 'फाइनल डेस्टिनेशन' 6?
फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'फाइनल डेस्टिनेशन' 6 हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी। अब देखना यह है कि रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर क्या नया कमाल करती है। टीजर वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अब नई पीढ़ी के डरने की बारी है।' वहीं एक ने लिखा, 'मौत लौट आई है।'
'फाइनल डेस्टिनेशन' सीरीज के बारे में...
पहली 'फाइनल डेस्टिनेशन' फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। 'फाइनल डेस्टिनेशन 2' 2003 में बड़े पर्दे पर आई, फ्रैंचाइजी का भाग 3 2006 में रिलीज हुआ और 'द फाइनल डेस्टिनेशन' और 'फाइनल डेस्टिनेशन 5' क्रमशः 2009 और 2011 में रिलीज हुए।