नितेश तिवारी की Ramayan में हुई सदी के महानायक Amitabh Bachcha, फिल्म में ये मत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे बिग बी

नितेश तिवारी की Ramayan में हुई सदी के महानायक Amitabh Bachcha, फिल्म में ये मत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे बिग बी
 
नितेश तिवारी की Ramayan में हुई सदी के महानायक Amitabh Bachcha, फिल्म में ये मत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे बिग बी

मूवीज न्यूज़ डेस्क -निर्देशक नितीश तिवारी की 'रामायण' फिल्मी गलियारों में जबरदस्त धूम मचा रही है। इसकी स्टारकास्ट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। राम और सीता के रोल के लिए रणबीर कपूर और साई पल्लवी का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। इसके साथ ही अब अन्य स्टारकास्ट के नाम भी सामने आ रहे हैं।

नितेश तिवारी की Ramayan में हुई सदी के महानायक Amitabh Bachcha, फिल्म में ये मत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे बिग बी
डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। 'राम' और 'सीता' के अलावा अब 350 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म में राजा दशरथ का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम भी सामने आ गया है। 'राम' यानी रणबीर कपूर के पिता के किरदार में एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करने की बात चल रही है। 

नितेश तिवारी की Ramayan में हुई सदी के महानायक Amitabh Bachcha, फिल्म में ये मत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे बिग बी
चर्चा है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन राजा दशरथ की भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में ये भी खबर आई थी कि उनकी आवाज और बोलने के अंदाज पर काम किया जा रहा है. इसके लिए अलग से टीम बनायी गयी है। साथ ही वेशभूषा और लोगों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था. 22 जनवरी को अयोध्या आने के बाद वह हाल ही में फिर से रामनगरी आये। इसी दौरान उन्हें श्रीराम के दर्शन हुए।

नितेश तिवारी की Ramayan में हुई सदी के महानायक Amitabh Bachcha, फिल्म में ये मत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे बिग बी
रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा केजीएफ स्टार यश भी फिल्म का हिस्सा होंगे। फैंस उन्हें रावण के किरदार में देख सकते हैं. इसके अलावा हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल का नाम सामने आ रहा है। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा बन सकती हैं। वहीं, कैकेयी के किरदार में लारा दत्ता नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।