OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट

OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट
 
OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट

ओटीटी न्यूज़ डेस्क -बहुत से लोग घर बैठे ही ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप बेहतरीन क्राइम थ्रिलर सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर कई ऑप्शन मौजूद हैं। आप इन सीरीज को फ्री में देख सकते हैं, जिसमें इतना सस्पेंस है कि रहस्य सुलझाने में आपका दिमाग भी हिल जाएगा। आइए देखते हैं इनकी लिस्ट।

OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट
आश्रम
बॉबी देओल की सीरीज आश्रम ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं। इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इस सीरीज में बॉबी देओल बाबा निराला काशीपुर वाले के रोल में नजर आए हैं। इसमें दिखाया गया है कि बाबा किस तरह सामाजिक रूप से पिछड़े और दबे-कुचले लोगों को अपने जाल में फंसाता है।

OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट
मत्स्य कांड
ओटीटी पर सीरीज देखने के लिए मत्स्य कांड को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें। इसमें रवि दुबे, जोया अफरोज, पीयूष मिश्रा और रवि किशन जैसे कलाकार शामिल हैं। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।

OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट

रक्तांचल
'रक्तांचल' ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर फ्री में उपलब्ध है। यह सीरीज मुख्तार अंसारी के जीवन पर आधारित है और एक माफिया गिरोह की कहानी दिखाती है।

OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट
भौकाल
भौकाल वेब सीरीज आईपीएस नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अब तक 50 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। भौकाल में नवनीत के इंजीनियर बनने से लेकर पुलिस बनने तक की कहानी दिखाई गई है। इसमें नवनीत का किरदार एक्टर मोहित रैना ने निभाया है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। आप इसे एमएक्स प्लेयर पर फ्री में भी देख सकते हैं।

OTT पर आज ही बिंजवॉच कर डाले ये क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज, बिना एक भी रुपया खर्च किए मिलेगा जोरदार एंटरटेनमेंट
धारावी बैंक

वेब सीरीज 'धारावी बैंक' की कहानी भी रोमांच से भरपूर है। इसमें सुनील शेट्टी हैं और यह उनकी पहली वेब सीरीज है। इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय भी हैं। धारावी बैंक को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।