Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन

Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन
 
Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - कभी विलेन बने, कभी कॉमेडियन तो कभी चाचा नेहरू। उनका अंदाज ऐसा था कि जो भी रोल किया, पूरी शिद्दत से निभाया। हम बात कर रहे हैं दलीप ताहिल की, जिनका जन्म 30 अक्टूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। बर्थडे स्पेशल में हम आपको दलीप ताहिल की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं।

Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन
10 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी

आपको जानकर हैरानी होगी कि दलीप ताहिल को बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। ऐसे में उन्होंने महज 10 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उस समय वह नाटकों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया करते थे। दलीप ताहिल के पिता घनश्याम ताहिल रमानी थे, जो भारतीय वायुसेना में काम करते थे। इसके चलते उनकी पोस्टिंग देश के अलग-अलग शहरों में हुई। ऐसे में दलीप का बचपन भी अलग-अलग जगहों पर बीता। आपको बता दें कि दलीप ने अपनी स्कूली पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से की, जिसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन
मुंबई में मिली दलीप को मंजिल

बचपन से ही एक्टिंग की ओर झुकाव होने के कारण दलीप ने नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था। उनकी एक्टिंग इतनी अच्छी थी कि लोग उनकी खूब तारीफ करते थे। ऐसे में दलीप ने एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया। जब उनके पिता भारतीय वायुसेना से रिटायर हुए तो उन्हें मुंबई में नई नौकरी मिल गई। ऐसे में पूरा परिवार मुंबई में ही बस गया, जिससे दलीप अपनी मंजिल के काफी करीब आ गए।

Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन
प्लेन की जगह दी सपनों को उड़ान
गौरतलब है कि जब दलीप ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उनके पिता उन्हें प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी देते थे, लेकिन दलीप एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते थे। एक बार जब दलीप थिएटर में एक्टिंग कर रहे थे तो फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद दलीप को साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म अंकुर में काम करने का मौका मिला।

Dalip Tahil Birthday Special: एयरफोर्स की जगह दलीप ताहिल ने अभिनय से किया इश्क, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन
छह साल तक भटकते रहे दलीप
बता दें कि अंकुर में छोटा सा रोल करने के बाद दलीप ताहिल को करीब छह साल तक काम नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने जिंगल्स, मॉडलिंग और विज्ञापन में काम करके अपना खर्च चलाया। साल 1980 के दौरान उन्हें फिल्म शान में काम करने का मौका मिला, फिर उन्होंने फिल्म गांधी में कैमियो किया। फिल्म बाजीगर से दलीप शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे। इस फिल्म में उन्होंने मदन चोपड़ा का किरदार निभाया था। विवादों की बात करें तो दिलीप को साल 2018 में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। उनकी कार ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी, जिससे ऑटो में बैठा यात्री घायल हो गया था। हाल ही में इस मामले में दलीप ताहिल को सजा सुनाई गई है।