450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण

450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण
 
450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क -  साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर करीब 47 करोड़ का कारोबार किया, जिसे ओपनिंग के लिहाज से शानदार बताया जा रहा है। वीकेंड पर इस आंकड़े के बढ़ने के पूरे आसार हैं। हालांकि 450 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में कुछ कमियां भी देखने को मिलीं। आइए आपको ऐसी ही कुछ 5 खामियों के बारे में बताते हैं।

450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण
फिल्म के गानों में नहीं दिखा दम!
फिल्म की कहानी जबरदस्त है लेकिन गानों में कोई दम नहीं है। फिल्म के गाने ऐसे लगते हैं जैसे उन्हें बिना वजह जोड़ा गया हो। न ही ऐसा कोई गाना है जो फिल्म रिलीज होने से पहले ही हिट हो गया हो। फिल्म के गानों में काफी ज्यादा बजट इस्तेमाल किया गया है लेकिन किसी भी गाने को उस हिसाब से लोकप्रियता नहीं मिल पाई है। फिल्म का एक गाना करीब 13 दिनों में शूट किया गया लेकिन उसे वो नतीजा नहीं मिला जिसकी शायद उम्मीद थी।

450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण
आईएएस बनने के बाद दीपिका ने उनसे संपर्क क्यों नहीं किया?
फिल्म में डॉ. दीपिका के रोल में कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं जो राम नंदन यानी राम चरण को आईएएस बनते देखना चाहती हैं। लेकिन कम नंबर आने की वजह से राम नंदन आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं, इसलिए दीपिका उनकी जिंदगी से दूर हो जाती हैं। लेकिन सवाल ये है कि जब वो आईएएस ऑफिसर बन गए तो दीपिका ने उनसे दोबारा संपर्क क्यों नहीं किया।

फिल्म की कहानी प्रेडिक्टेबल है
फिल्म की कहानी कई जगहों पर काफी प्रेडिक्टेबल लगती है, क्योंकि पहले ही पता चल जाता है कि सीएम के सपनों में आने वाले मां-बेटे कहीं न कहीं राम नंदन और उनकी मां ही हैं। बाद में ये भी काफी प्रेडिक्टेबल हो जाता है कि सीएम ने राम नंदन के पिता की हत्या कर दी है।

450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण
फिल्म में डायलॉग्स की कमी
फिल्म में भारी भरकम डायलॉग्स, जिन्हें शायद साउथ फिल्मों की यूएसपी कहा जाता है, इस फिल्म में थोड़े मिसिंग लगते हैं। फिल्म में ज्यादा डायलॉग्स नहीं थे जिस पर दर्शक खड़े होकर तालियां बजाएं।

450 करोड़ का बजट भी नहीं छिपा पाया Game Changer की ये खामियां, यहां विस्तार से जानिए कहां-कहां चुके राम चरण

फिल्म का थीम काफी कॉमन है
फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता की कहानी दिखाई गई है जिसका सामना एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर से होता है। ये कहानी बिल्कुल भी नई नहीं थी। इसके विपरीत, फिल्म की कहानी काफी सरल है।