फेमस प्रोड्यूसर K P Choudhary​​​​​​​ की मौत के बाद पुलिस को मिला सुसाइड नोट​​​​​​​, सामने आई आत्महत्या की चौकाने वाली वजह

फेमस प्रोड्यूसर K P Choudhary की मौत के बाद पुलिस को मिला सुसाइड नोट, सामने आई आत्महत्या की चौकाने वाली वजह
 
फेमस प्रोड्यूसर K P Choudhary​​​​​​​ की मौत के बाद पुलिस को मिला सुसाइड नोट​​​​​​​, सामने आई आत्महत्या की चौकाने वाली वजह

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क -  गोवा में सोमवार को मशहूर प्रोड्यूसर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जाने-माने तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी की आत्महत्या की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया। केपी की मौत की खबर सुनने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर उन्होंने महज 44 साल की उम्र में इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। लेकिन अब उनकी मौत के पीछे की असली वजह सामने आ गई है और इसके साथ ही उनकी आखिरी इच्छा भी साफ हो गई है।

फेमस प्रोड्यूसर K P Choudhary​​​​​​​ की मौत के बाद पुलिस को मिला सुसाइड नोट​​​​​​​, सामने आई आत्महत्या की चौकाने वाली वजह
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम कर चुके फिल्ममेकर केपी चौधरी की मौत से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्हें किराए के घर के बेडरूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जहां केपी चौधरी का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में प्रोड्यूसर ने आत्महत्या करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

फेमस प्रोड्यूसर K P Choudhary​​​​​​​ की मौत के बाद पुलिस को मिला सुसाइड नोट​​​​​​​, सामने आई आत्महत्या की चौकाने वाली वजह
डिप्रेशन बना मौत का कारण

गोवा पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिसके चलते वह यह कदम उठा रहे हैं और उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने डिप्रेशन के चलते अपनी जान दी है, जबकि उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद कहा जा रहा था कि उन्होंने आर्थिक तंगी के चलते अपनी जान दी है।

फेमस प्रोड्यूसर K P Choudhary​​​​​​​ की मौत के बाद पुलिस को मिला सुसाइड नोट​​​​​​​, सामने आई आत्महत्या की चौकाने वाली वजह
प्रोड्यूसर ने बताई अपनी आखिरी इच्छा
पुलिस ने बताया है कि सुसाइड नोट में प्रोड्यूसर ने अपनी एक आखिरी इच्छा का भी जिक्र किया है। उन्होंने नोट में लिखा है कि उनका शव तमिलनाडु में रहने वाली उनकी मां को सौंप दिया जाए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक प्रोड्यूसर का परिवार गोवा नहीं पहुंचा है और उनके आने के बाद ही केपी चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।