Kichcha Sudeepa के बर्थडे पर फैन्स को मिला तोहफा! अपकमिंग फिल्म 'मैक्स' का पहला गाना हुआ लॉन्च, आग से खेलते दिखे एक्टर

Kichcha Sudeepa के बर्थडे पर फैन्स को मिला तोहफा! अपकमिंग फिल्म 'मैक्स' का पहला गाना हुआ लॉन्च, आग से खेलते दिखे एक्टर
 
Kichcha Sudeepa के बर्थडे पर फैन्स को मिला तोहफा! अपकमिंग फिल्म 'मैक्स' का पहला गाना हुआ लॉन्च, आग से खेलते दिखे एक्टर

टॉलीवुड न्यूज़ डेस्क - पवन कल्याण के साथ-साथ साउथ एक्टर किच्चा सुदीपा भी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने उन्हें खास तोहफा दिया है। आपको बता दें कि आज 2 सितंबर को किच्चा सुदीपा के जन्मदिन पर एक्शन थ्रिलर 'मैक्स' का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। फैंस को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आपको बता दें कि इस गाने का नाम 'मैक्सिमम मास' है।

Kichcha Sudeepa के बर्थडे पर फैन्स को मिला तोहफा! अपकमिंग फिल्म 'मैक्स' का पहला गाना हुआ लॉन्च, आग से खेलते दिखे एक्टर
इस गाने को अनूप भंडारी ने लिखा है। इस खास गाने को चेतन गंधर्व और एमसी बिज्जू ने गाया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट गणेश महोत्सव के खास दिन जारी करेंगे। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। यह गाना सारेगामा यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे कुछ ही समय में जोरदार व्यूज मिल रहे हैं। रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस वीडियो को शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 700 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


ये सितारे आएंगे नजर
रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हो सकती है। अगर ये फिल्म इस दिन रिलीज होती है तो इस फिल्म का मुकाबला जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा से होगा. इस फिल्म में अभिनय चक्रवर्ती, किच्चा सुदीपा, वरलक्ष्मी शरतकुमार, संयुक्ता हॉर्नड, प्रमोद शेट्टी भी नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएंगे। जान्हवी कपूर इस फिल्म से साउथ फिल्मों में एंट्री करने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी बज है। अगर इस दिन किच्चा सुदीपा की फिल्म मैक्स रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है और कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करती है।